मध्य प्रदेश के शहडोल में एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों को निशाना बनाते हुए उन पर परिवारवाद का आरोप लगाया है.
पीएम मोदी ने कहा, ”आज जो एक साथ आने का दावा कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर उनके पुराने बयान वायरल हो रहे हैं. वो हमेशा से एक-दूसरे को पानी पीकर कोसते रहे हैं. यानी विपक्षी पार्टियां एकजुटता की गारंटी नहीं हैं. ये परिवारवादी पार्टियां सिर्फ़ अपने परिवार के भले के लिए ही काम करती आई हैं. यानी उनके पास देश के सामान्य व्यक्ति के परिवार को आगे ले जाने की गारंटी नहीं है.”
VIDEO | "I met a Nobel Prize winner in Japan. That person, a scientist, had conducted a lot of research on sickle cell anemia cases and that's why I asked for his help. This (National Sickle Cell Anemia Eradication Mission 2047) will become an important mission for the 'Amrit… pic.twitter.com/qI0PkGrcTA
— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2023
अपने भाषण में मोदी ने कांग्रेस की गारंटी वाली स्कीम पर भी सवाल उठाए.
पीएम मोदी ने कहा, ”जब वो मुफ़्त बिजली की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि वो बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं. जब वो मुफ़्त सफर की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि उस राज्य की यात्रायात व्यवस्था बर्बाद होने वाली है. जब वो पेंशन बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो उसका मतलब है कि उस राज्य में कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल पाएगा. जब वो सस्ते पेट्रोल की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब वो टैक्स बढ़ाकर आपकी जेब से पैसे निकालने की तैयारी कर रहे हैं.”
”कांग्रेस जैसे दलों की गारंटी का मतलब नीयत में खोट, गरीब पर चोट. यही है उनकी गारंटी.”
VIDEO | "The social media posts of those (opposition parties), who want to come together, are getting viral these days. These opposition parties are only uniting to promote dynastic politics," says PM Modi in Shahdol, Madhya Pradesh. pic.twitter.com/RzSUM7bmMI
— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2023
इस दौरान मोदी ने डिजिटली आयुष्मान कार्ड बांटने की योजना शुरू की और राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूल मिशन की शुरुआत की.
सिकल सेल एनीमिया एक आनुवांशिक बीमारी है इसलिए खून की जांच करवाए बिना इस बीमारी का पता नहीं चलता है.
इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को जीवनभर संक्रमण, असहनीय दर्द, एनीमिया और हार्ट अटैक जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे सत्रह राज्यों के करीब सात करोड़ लोग प्रभावित हैं.
VIDEO | "The social media posts of those (opposition parties), who want to come together, are getting viral these days. These opposition parties are only uniting to promote dynastic politics," says PM Modi in Shahdol, Madhya Pradesh. pic.twitter.com/RzSUM7bmMI
— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2023