महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बुधवार को जमकर बवाल हुआ। बताया जा रहा है कि टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया स्टेटस के रूप में लगाने के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ ने अचानक पथराव कर दिया। इसके बाद लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शन को देखते हुए कोल्हापुर में गुरुवार तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के कर्मियों को शहर में तैनात किया गया है, जबकि पुलिस ने सतारा से और पुलिस बल मंगाया है। इसके अलावा 19 जून तक निषेधात्मक आदेश लागू कर दिए गए हैं और पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Maharashtra के कोल्हापुर में विवादित WhatsApp स्टेटस के बाद हो गया बवाल, हिंदू संगठनों ने किया विरोध-प्रदर्शन।
सीएम Eknath Shinde ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील।
दरअसल, कुछ युवकों ने WhatsApp पर औरंगज़ेब की तस्वीर लगाई थी, जिसको लेकर शहर में तनाव का माहौल पैदा हो गया,… pic.twitter.com/QcBHlrUg12
— News Tak (@newstakofficial) June 7, 2023