देश

पीएम मोदी से मुलाकात, एलन मस्क की नेटवर्थ में उछाल!

अमेरिका के न्यूयॉर्क में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के CEO एलन मस्क की मुलाकात हुई. इस दौरान भारत में टेस्ला की एंट्री पर चर्चा की गई और बैठक के बाद Elon Musk ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं और उनकी कंपनी भारत में निवेश करेगी. इसका असर टेस्ला के शेयरों (Tesla Share) पर दिखा और ये रॉकेट की रफ्तार से भागे. शेयरों में आए उछाल के चलते बीते 24 घंटे में एलन मस्क की नेटवर्थ 9.95 अरब डॉलर बढ़ गई.

दुनिया के सबसे रईस शख्स और टेस्ला कंपनी के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से अमेरिका में मुलाकात की। एलन मस्क पीएम मोदी से मिलते ही उनके फैन हो गए।

भारत की चिंता करते हैं मोदी

भारत की चिंता करते हैं मोदी

एलन मस्क ने कहा कि, मोदी वास्तव में भारत की चिंता करते हैं। वह हमें भारत में बड़ा निवेश करने के लिए बुला रहे हैं। हम भी भारत में बड़ा निवेश करना चाहते हैं।

सोलर एनर्जी की बहुत संभावनाएं

सोलर एनर्जी की बहुत संभावनाएं

एलन मस्क ने कहा कि वह भारत के लिए टेक्नोलॉजी का फायदा चाहते हैं। भारत में खासकर सोलर एनर्जी की बहुत संभावनाएं हैं। भारत के पास सोलर एनर्जी जेनरेट करने के लिए काफी जमीन है।

​इंटरनेट के सेक्टर में करना चाहते हैं काम

​इंटरनेट के सेक्टर में करना चाहते हैं काम

एलन मस्क ने कहा कि वह भारत में इंटरनेट के सेक्टर में भी काम करना चाहते हैं। इससे देश के दूरदराज के इलाकों में सस्ते में इंटरनेट पहुंचाने में मदद मिलेगी।

भारत में जल्द आएगी टेस्ला

भारत में जल्द आएगी टेस्ला

अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के भारत आने के बारे में मस्क ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि टेस्ला भारत आएगी और हम जल्दी से जल्दी ऐसा करेंगे।’

टैक्स में कटौती की मांग

टैक्स में कटौती की मांग

सरकार चाहती है कि टेस्ला भारत में अपना प्लांट लगाए, लेकिन टेस्ला पहले इम्पोर्ट करके देश में अपनी कारों को बेचना चाहती है। लेकिन इसके लिए टैक्स में कटौती की मांग कर रही है।

पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत

पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत

योग दिवस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे। यहां 22 जून को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत होगा।

पीएम के सम्मान में डिनर का होगा आयोजन

पीएम के सम्मान में डिनर का होगा आयोजन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिकी प्रथम महिला जिल बाइडन 22 जून की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में डिनर का आयोजन करेंगे।