उत्तर प्रदेश राज्य

#moradabad : फांसी के फंदे पर लटकी मिली सिपाही की लाश

TRUE STORY
@TrueStoryUP
मुरादाबाद में फांसी के फंदे पर लटकी मिली सिपाही की लाश:पत्नी अंडर ट्रेनिंग SI, सुबह से ऑफ था फोन; 2020 बैच में हुई थी भर्ती..

UP: मुरादाबाद में एक सिपाही की लाश शुक्रवार को फंदे पर लटकी मिली है। मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही शिवम तोमर मुरादाबाद में एक PG में रहता था। जबकि शिवम की पत्नी मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में एसआई का प्रशिक्षण ले रही है।घटना का पता चलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर छानबीन में जुटी है। सिपाही ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है या नहीं, अभी इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है। सिपाही के आत्महत्या करने की वजह भी अभी सामने नहीं आई है।

सिपाही के सुसाइड की सूचना पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ अर्पित कपूर मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।सिपाही के सुसाइड की सूचना पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ अर्पित कपूर मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

1 साल पहले हुई थी शिवम की शादी..

शिवम तोमर (25 साल) मूल रूप से बागपत जिले के बड़ौत इलाके में बिजरौल का रहने वाला था। 2 भाई-बहन में शिवम बड़ा है। वह 2020 बैच का सिपाही था। उसकी पोस्टिंग इन दिनों पुलिस लाइन में चल रही थी। करीब 1 साल पहले शिवम ने अपनी बैचमेट सिपाही शालिनी से शादी की थी। शालिनी का बाद में एसआई में सिलेक्शन हो गया और वो इन दिनों मुरादाबाद पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में एसआई का प्रशिक्षण ले रही हैं। शालिनी हापुड़ जिले में पिलखुआ की रहने वाली हैं।