देशभर में जनता का राज चल रहा है, जिसका जो मन करता है कर रहा है, कोई भी किसी को भी कहीं भी पकड़ कर मारपीटने लगता है, लोगों के अंदर कानून का कोई खौफ नहीं रहा है, मणिपुर में गृहयुद्ध के हालात बने हुए हैं, अन्य जगहों पर भी जनता अपने आप कानून का काम कर रही है
Shubham shukla
@ShubhamShuklaMP
जवाहर गोंड ने लाचार जयप्रकाश गुप्ता को घर में बंद करके नंगा कर लाठी, डंडे, जूते और मुक्के से बेरहमी से पीटा। पिटाई का वीडियो बनाया। शिकायत करने पर SC/ST एक्ट में जेल में डलवाकर जिंदगी तबाह करने की धमकी दी। आरोपी की पत्नी सरपंच है। आरोपी खुद शिक्षा विभाग में लेखापाल के पद पर है। मामला MP में रीवा के मऊगंज का।
जवाहर गोंड ने लाचार जयप्रकाश गुप्ता को घर में बंद करके नंगा कर लाठी, डंडे, जूते और मुक्के से बेरहमी से पीटा। पिटाई का वीडियो बनाया। शिकायत करने पर SC/ST एक्ट में जेल में डलवाकर जिंदगी तबाह करने की धमकी दी। आरोपी की पत्नी सरपंच है। आरोपी खुद शिक्षा विभाग में लेखापाल के पद पर है।… pic.twitter.com/iPenNLZ4ax
— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) July 23, 2023