देश

MSP योजना को लागू करने समेत अपनी मांगों को लेकर पंजाब के किसानों ने जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन किया!

बड़ी संख्या में पंजाब के किसान सोमवार को केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने और पानी के समान वितरण तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना को लागू करने सहित अपनी मांगों के वास्ते दबाव बनाने के लिए जंतर-मंतर पर एकजुट हुए। पंजाब के पांच किसान संघों ने पुलिस की भारी मौजूदगी के बीच विरोध प्रदर्शन किया। किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने संबंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।

अपने ज्ञापन में, किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी से कृषि गतिविधियों के लिए पानी का उचित वितरण सुनिश्चित करने और केंद्र द्वारा किए गए वादे के अनुसार फसलों के वास्ते न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया।

पंजाब के तरनतारन जिले से आए एक प्रदर्शनकारी किसान जरनैल सिंह ने कहा कि हमारी मांग वही है। किसानों और राज्य के लिए जल का बेहतर वितरण किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सारा पानी राजस्थान और दिल्ली को जा रहा है। पंजाबी किसान क्या करेंगे। सरकार ने गेहूं और दालों पर एमएसपी के लिये कुछ भी नहीं किया है। हमारे परिवार भुगत रहे हैं।