देश

Mumbai : बोरीवली की एक इमारत में लगी भीषण आग

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात करीब साढ़े बारह बजे उन्हें आग की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर दमकल गाड़ियों को भेजा गया। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में दमकल विभाग की सात गाड़ियां लग गईं।

उत्तरी मुंबई के बोरीवली इलाके में शनिवार रात भीषण हादसा होते बचा। यहां की धीरज सवेरा इमारत में देर रात आग लग गई। इसके बाद लोगों को जान बचाने के लिए 15वीं मंजिल पर शरण लेनी पड़ी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया, आग 14वीं मंजिल स्थित दो फ्लैटों में लगी थी। इमरात से 11 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात करीब साढ़े बारह बजे उन्हें आग की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर दमकल गाड़ियों को भेजा गया। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में दमकल विभाग की सात गाड़ियां लग गईं। अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। जिस समय इमारत में आग लगी, उस समय फ्लैट में तीन महिलाओं के अलावा आठ लोग मौजूद थे।