उत्तर कोरिया में नया फरमान जारी किया गया है. जहां माता-पिता को अपने बच्चों के नाम ‘बम’, ‘गन’ और ‘सैटेलाइट’ जैसे रखने होंगे। इन नामों को ‘देशभक्तिपूर्ण’ बताया गया है. सरकार का कहना है कि पेरेंट्स अपने बच्चों के अधिक वैचारिक और सैन्यवादी नाम रखें. साथ ही बहुत ज्यादा सादगी वाले नामों से परहेज करने को कहा गया है
