दुनिया

NASA ने उगाया अंतरिक्ष में फूल

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में उगाये गए एक खुबसूरत ज़िनिया फूल की एक तस्वीर शेयर की है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है. साइंटिस्ट और रिसर्चर लगातार कई हैरान करने वाले रिसर्च करते हैं इसी कड़ी में नासा के वैज्ञानिकों ने इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में ज़िनिया फूल को उगाकर नया कीर्तिमान बना दिया है. नासा ने सोशल मीडिया पर इस खुबसूरत फूल की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि “इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर वेजी सुविधा के हिस्से के रूप में इस Zinnia को उगाया गया था. साइंटिस्ट 1970 के दशक से स्पेस में पौधों को उगाने पर अध्ययन कर रहे हैं, लेकिन नासा के अंतरिक्ष यात्री केजेल लिंडग्रेन द्वारा 2015 में ISS में यह विशेष प्रयोग शुरू किया गया था.

स्पेस में नासा ने उगाया यह फूल

नासा ने स्पेस में उगाए जिन्निया फूल की खूबसूरत फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्ट करते हुए नासा ने लिखा, “इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर वेजी सुविधा के हिस्से के रूप में इस जिन्निया को उगाया गया था। कई वैज्ञानिक 1970 के दशक से स्पेस में पौधों का अध्ययन कर रहे हैं, लेकिन नासा के अंतरिक्ष यात्री केजेल लिंडग्रेन के द्वारा 2015 में आईएसएस पर यह विशेष प्रयोग शुरू किया गया था। हमारा स्पेस गार्डन सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है। कक्षा में पौधे कैसे विकसित होते हैं यह जानने से हमें समझने में मदद मिलेगी कि पृथ्वी से फसल कैसे यहां उगाई जा सकती है। जो चंद्रमा, मंगल और उससे आगे के पर दीर्घकालिक मिशनों के दौरान ताजा भोजन का एक मूल्यवान स्रोत प्रदान करेगा।”