देश

Nashik : पशु तस्करी के शक में लुकमान अंसारी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, मर्डर के पीछे बजरंग दल के लोगों का हाथ सामने आया!

महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) में 8 जून को पशु तस्करी के शक में 23 साल के लुकमान अंसारी (Lukman Ansari) की हत्या कर दी गई. लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली गई. दो दिन बाद युवक का शव इगतपुरी में एक खाई से मिला. मर्डर के पीछे बजरंग दल के कुछ लोगों का हाथ सामने आया. मृतक के परिवार ने घटना में शामिल आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.

लुकमान के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत कहा कि अगर उनके बेटे ने कुछ गलत किया था तो यह पुलिस का काम है कि वो मामले की जांच करे और उसे सजा दे. उन्होंने पूछा कि राष्ट्रीय बजरंग दल के लोगों को ये अधिकार किसने दिया कि वो मेरे बेटे को सजा दें?

मामले में इगतपुर पुलिस ने 11 जून को छह लोगों को अरेस्ट किया था. उनके खिलाफ मर्डर का केस दर्ज हुआ है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों में घोटी निवासी प्रदीप अडोले उर्फ ​​पप्पू, भगत, चेतन सोमावने, विजय भागाडे, रूपेश जोशी और शेखर गायकवाड़ शामिल हैं. वो सभी बजरंग दल के सदस्य हैं.

आजतक से जुड़े अभिजीत करांडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पप्पू अडोले ने अपनी गाड़ी पर लिखवाया है कि वो बजरंग दल का जिलाध्यक्ष है.

8 जून को क्या-क्या हुआ?
रिपोर्ट के मुताबिक, उस दिन लुकमान एक महिला से दो गाय, एक बैल और एक बछड़ा खरीदकर दो लोगों के साथ शाहपुर से पड़घा लौट रहा था. विहिगांव के पास बजरंग के कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें कथित रूप से रोका और उनके साथ मारपीट की. लुकमान का एक साथी वहां से भाग निकला. दूसरा साथी पद्दी घायल हुआ. दो दिन बाद लुकमान का शव मिला.

मृतक के पिता सुलेमान अंसारी ने पहले आजतक को बताया था कि 8 जून को आरोपी पप्पू उनके बेटे को गाड़ी में बिठाकर काम पर ले गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पद्दी और लुकमान के खिलाफ महाराष्ट्र पशु संरक्षण एक्ट से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

ज्योति जोशी

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi

महाराष्ट्र के नासिक में 8 जून को पशु तस्करी के शक में 23 साल के लुकमान अंसारी की हत्या कर दी गई. लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली गई. दो दिन बाद युवक का शव इगतपुरी में एक खाई से मिला. मर्डर के पीछे बजरंग दल के कुछ लोगों का हाथ सामने आया.

Muslim Spaces
@MuslimSpaces
महाराष्ट्र: मवेशी ले जा रहे मुसलमान की ‘गौ रक्षकों’ ने ‘पीट-पीट’ कर हत्या की!!

लुकमान अंसारी 8 जून को अपने टेंपो में मवेशियों को लेकर जा रहा था तभी 10-15 लोगों ने उन्हें रोका और मारपीट शुरू कर दी!! 10 जून को अंसारी का शव इगतपुरी में खाई से बरामद हुआ था!!\

Muslim Spaces
@MuslimSpaces
Maharashtra: 6 ‘cow vigilantes’ held after Muslim man attacked by them found dead

According to Igatpuri police on June 8, 15-20 people first tried extorting money & then assaulted Ansari & two others, while transporting cattle to Thane

Mohammad Tanvir تنوير
@TanveerPost
महाराष्ट्र नाशिक।

लुक़मान अंसारी को भीड़ ने पशु तस्करी का आरोप लगा कर पिट पिट कर मार दिया।

हत्या का एक आरोपी आतंकी संगठन बजरंग दल का जिलाध्यक्ष है।

15 से 16 लोगों ने हत्या की है 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

न अखलाक आखरी थे।

न रकबर आखरी थे।

न पहलू खान आखरी थे।

न तबरेज आखरी थे।

न जुनैद आखरी थे।

न नासिर आखरी थे।

न अलीमुद्दीन आखरी थे।

न अफराजुल आखरी थे।

न ज़ैनुल अंसारी आखरी थे।

न आसिफ आखरी थे।

न शाहरुख़ आखरी थे।

न इदरिश पाशा आखरी थे।

न वाजिद अंसारी आखरी थे।

न नसीम कुरैशी आखरी थे।

न बाबर आखरी थे।

न मोहम्मद आलमगीर आखरी थे।

न महोसिन शेख आखरी थे।

न हाफिज जुनैद आखरी थे।

भीड़ हर महीने कही न कही मुस्लिम नौजवानों की हत्या करती जा रही है किया पता कल किस की हत्या कर दे यह भी।\\