उत्तर प्रदेश राज्य

NDA के साथ जाने के बाद सुभासपा ने कहा-”अब्बास अंसारी पार्टी में है और रहेंगे, भाजपा को इस पर कोई आपत्ति नहीं है”

वाराणसीः बीजेपी के नेतृत्व वाली राजग के साथ जाने के बाद सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने दावा किया है कि अखिलेश यादव ने कहा था कि महागठबंधन में राजभर की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने सुभासपा को कमतर आंका है इसलिए उनका पीडीए फॉर्म्यूला फेल हो जाएगा। पार्टी विधायक अब्बास अंसारी पर अरविंद राजभर ने कहा कि वह सुभासपा में बने रहेंगे और इससे बीजेपी को कोई दिक्कत नहीं है।

Wasiuddin Siddiqui
@WasiuddinSiddi1
शायद आजम खान अब्दुल्ला आजम इरफान सोलंकी अतीक अहमद और अशरफ इस सियासत को नही समझ पाये वरना आजम खान अब्दुल्ला आजम सांसद और विधायक होते और इरफान सोलंकी जेल से बाहर होते अतीक अहमद और अशरफ ज़िन्दा होते !!
ओमप्रकाश राजभर के जरिये अब्बास अन्सारी की इंट्री अच्छी पहल है कुछ लोग बिलबिला उठेंगे हिन्दू भाई रोज बीजेपी के साथ आये जाये तो कोई बात नही हैं मगर कोई मुसलमान बीजेपी के साथ चला जाये तो गद्दार हो जाता है !!
सियासत को सियासत ही रहने दो जिसके साथ जाओ अपने हक़ के लिये लड़ो सियासत में किसी पार्टी को अछूत मत समझो किसी का वोट बैंक मत बनो जो आपके हक़ के लिये लड़े जो आपकी बात करें उसका साथ दो !!

बता दें कि रविवार को ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुभासपा ने एनडीएम का दामन थाम लिया। पहले अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बाद में खुद राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अब एनडीए का हिस्सा हैं। गठबंधन को लेकर सुभासपा के महासचिव अरविंद राजभर ने एनबीटी ऑनलाइन से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी पार्टी में है और रहेंगे। भाजपा को इस पर कोई आपत्ति नहीं है। जेल में बंद अब्बास अंसारी पर लगे आरोपों को लेकर राजभर ने कहा कि मामले में अदालत अपना काम करेगा।

विपक्षी दलों के साथ जुड़ने को लेकर सवाल किया गया तो राजभर ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बताया था कि अखिलेश यादव ने कहा था कि महागठबंधन में राजभर की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश ने सुभासपा को कमतर आंका। उनका पीडीए का फॉर्मूला फेल हो जाएगा क्योंकि उसमें दलितों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने बताया कि अमित शाह से मुलाकात से पहले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ही योगी जी से राजभर की मुलाकात हुई थी।