देश

NDA : राहुल गांधी बोले?

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि नो डाटा अवेलेबल (एनडीए) सरकार आपको विश्वास दिलाना चाहती है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एनडीए सरकार को ‘नो डाटा अवेलेबल’ सरकार करार दिया है। राहुल ने कहा कि यह ऐसी सरकार है जो कोई जवाब नहीं देती है और इसकी कोई जवाबदेही नहीं है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि नो डाटा अवेलेबल (एनडीए) सरकार आपको विश्वास दिलाना चाहती है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा। कोई किसान विरोध प्रदर्शन में नहीं मरा। कोई प्रवासी नहीं मरा। राहुल ने कहा कि ‘कोई डाटा नहीं, कोई जवाब नहीं, कोई जवाबदेही नहीं’।

 

रुपये की कीमत गिरने पर भी राहुल ने मोदी सरकार पर बोला था हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में राहुल ने पीएम मोदी के पुराने भाषणों की याद दिलाई थी। राहुल ने लिखा कि देश निराशा की गर्त में डूबा है, ये आपके ही शब्द हैं ना, प्रधानमंत्री जी? उस वक्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रूपए की कीमत तेज़ी से गिरती देखकर उतने ही ‘मौन’ हैं।