हमास के हमले बाद इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. अभी तक ग़ज़ा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले हो रहे हैं. लेकिन जल्द ही यहां इसराइली सेना जमीनी हमले कर सकती है.
आइए जानते हैं पिछले 24 घंटे में इस संघर्ष के दौरान क्या-क्या हुआ.
ग़ज़ा पट्टी में हमास के ख़िलाफ़ इसराइली हमले में अब तक 2450 लोगों की मौत हो गई है. जबकि हमास के हमले में इसराइल के 1400 लोगों की मौत हो गई है.
हमास के साथ संघर्ष के बीच इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि पूरा देश सेना के साथ खड़ा है. इसराइल जल्द ही ग़ज़ा पट्टी में जमीनी हमला कर सकता है.
ग़ज़ा पर जमीन हमला करने की इरादे से इसराइल ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है.शनिवार देर रात इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने हमले की तैयारी कर रहे सैनिकों से मुलाकात की.
इसराइल ने उत्तरी ग़ज़ा खाली कर रहे नागरिकों को दिया अब सिर्फ तीन घंटे का समय दिया है. इसराइल ने इससे पहले 11 लाख फ़लस्तीनी लोगों से 24 घंटों के भीतर दक्षिणी ग़ज़ा की तरफ़ जाने को कहा था.
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से फोन पर इसराइल-हमास संघर्ष से पैदा हालात पर चर्चा की है.
इसराइली सेना का दावा है कि हमास लोगों को उत्तरी ग़ज़ा खाली करने से रोक रहा है.
लेबनान के चरमपंथी गुट हिज़बुल्लाह ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान से दागे गए एक एंटी-टैंक मिसाइल ने इसराइल के स्तूला गांव को निशाना बनाया गया है.
ईरान ने इसराइल को चेतावनी दी है. उसने इसराइल से कहा है कि ‘युद्ध अपराध’ नहीं रोका तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी.
इसराइल में सैनिकों को मुफ़्त मील देने पर मैकडॉन्ल्ड्स की ट्रोलिंग हुई है. अब उसने गज़ा को मदद देने की घोषणा की है.
ग़ज़ा में हजारों लोगों का इलाज कर रहा अस्पताल संकट में, कल तक खत्म हो जाएगी बिजली
हमास के ठिकानों पर इसराइली हमले में विस्थापित हुए कई फ़लस्तीनियों को पनाह देने वाले दक्षिणी ग़ज़ा के एक अस्पताल ने कहा है कि सोमवार तक उसकी बिजली खत्म हो जाएगी.
नासिर अस्पताल के डायरेक्टर ने बीबीसी को बताया कि ख़ान यूनिस स्थित इस अस्पताल में फिलहाल चार हजार मरीजों का इलाज चल रहा है.
लेकिन ये उत्तरी ग़ज़ा से भाग कर आए ज्यादा से ज्यादा लोगों के भी इलाज की कोशिश कर रहा है.
डायरेक्टर ने कहा है हालात बेहद भयावह हैं. इसराइल ने हमास के हमले के बाद ग़ज़ा पट्टी की पूरी तरह नाकेबंदी कर दी है.
फिलहाल अस्पताल में जेनरेटर से बिजली की सप्लाई हो रही है.लेकिन सोमवार तक जेनरेटर के लिए जरूरी ईंधन खत्म हो सकता है.
उत्तरी ग़ज़ा में घर छोड़ने को मजबूर बीबीसी के संवाददाता को दो छोटे कमरों में 40 लोगों के साथ रहना पड़ रहा है, जिसमें न पानी आ रहा है और न बिजली सप्लाई है.
ग़ज़ा में जमीनी हमले से पहले इसराइल ने वहां हवाई हमलों की झड़ी लगा दी है.
बीबीसी का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में हमास पर जमीन, हवा और समुद्र में हमला हो सकता है.
हमास के हमले में अब तक इसराइल के 1300 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि जवाबी कार्रवाई में 2000 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.
अमेरिका ने बताया, दक्षिणी ग़ज़ा में पानी की सप्लाई लौटी
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा है कि दक्षिणी ग़ज़ा में पानी की सप्लाई लौट आई है.
उन्होंने सीएनएन को इसराइली अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है कि वाटर पाइप वापस ले आए गए हैं.
सीएनएन के स्टेट ऑफ यूनियन कार्यक्रम में जेक सुलिवन ने कहा कि इसराइली अधिकारियों ने उन्हें ये जानकारी दी है.
इसराइली सेना ने कहा है कि छह दिन पहले ग़ज़ा को पूरी तरह घेर लिया था. इसके बाद उसने इस इलाके में भोजन और पानी की सप्लाई बंद कर दी थी.
इसराइल ने ज़मीनी हमलों का एलान करते हुए उत्तरी ग़ज़ा में रह रहे 11 लाख फ़लस्तीनियों को दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा है. हज़ारों लोग पैदल या वाहन से इलाका खाली कर रहे हैं. हालांकि, हमास ने फ़लस्तीनियों से इस आदेश को नज़रअंदाज़ करने को कहा है.
कॉनरिकस ने एक एरियल तस्वीर दिखाई, जिसमें हमास के दो वाहन आम लोगों के काफ़िले को रोकने का दावा किया जा रहा है.
हमास के साथ संघर्ष के बीच इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू बोले- पूरा देश सेना के साथ खड़ा है
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि देश की विस्तारित इमरजेंसी सरकार रात-दिन काम कर रही है.
उन्होंने कहा, ”सरकार में सभी लोग इस समय एक साथ खड़े हैं.”
तेल अवीव में कैबिनेट की बैठक में नेतन्याहू ने कहा कि इसराइली एकता का संदेश साफ तौर पर पूरे देश, दुश्मनों और पूरी दुनिया तक पहुंच जाना चाहिए.
इस दौरान पिछले शनिवार को हमास के हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताते एक मिनट का मौन रखा गया.
नेतन्याहू ने कैबिनेट से कहा कि सेना को पता है कि इस समय पूरा देश उसके पीछे खड़ा. देश को पता है कि ये उसके लिए ‘मनहूस घड़ी’ है.
इस बीच, इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ने कहा है कि वो ग़ज़ा पर ज़मीन, हवा और समुद्र के रास्ते हमले की योजना में है, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि ये ज़मीनी हमले कब होंगे.
शनिवार देर रात नेतन्याहू ने हमले की तैयारी कर रहे सैनिकों से मुलाकात की थी.
ज़मीनी हमलों की चेतावनी के बीच इसराइली सैनिक ग़ज़ा के पास जुटे
इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ने कहा है कि वो ग़ज़ा पर ज़मीन, हवा और समुद्र के रास्ते हमले की योजना में है लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि ये ज़मीनी हमले कब होंगे.
शनिवार देर रात इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने हमले की तैयारी कर रहे सैनिकों से मुलाकात की.
वीडियो फुटेज में नेतन्याहू को बुलेट-प्रूफ़ जैकेट पहने हुए हथियारबंद सैनिकों से बातचीत करते हुए देखा गया. ये सैनिक उन इलाकों में हैं जहां पिछले हफ्ते हमास ने हमला किया था.
वीडियो में नेतन्याहू कह रहे हैं, “क्या आप आने वाली स्थिति के लिए तैयार हैं? बहुत कुछ आने वाला है.”
इस बीच रातभर इसराइल की ओर से भीषण हवाई हमले जारी रहे. ग़ज़ा में रह रहे लाखों लोगों को उत्तर से दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा गया है.
इसराइल ने उत्तरी ग़ज़ा खाली कर रहे नागरिकों को दिया तीन घंटे का समय
इसराइली सेना ने उत्तरी ग़ज़ा खाली कर रहे नागरिकों के लिए एक नया रास्ता सुझाया है.
इसराइल ने कहा है कि इस रूट पर स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, यानी तीन घंटे तक कोई ऑपरेशन नहीं चलाए जाएंगे. ये बिल्कुल सुरक्षित रूट है.
इसराइली सेना ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ”इन चार घंटों को उत्तरी ग़ज़ा से दक्षिण गज़ा की ओर जाने के लिए इस्तेमाल करें. आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा मायने रखती है. हमारे निर्देशों का पालन करें और दक्षिण की ओर जाएं. आश्वस्त रहें, हमास नेताओं ने पहले ही उनकी और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित कर दी है.”
इसराइल ने इससे पहले 11 लाख फ़लस्तीनी लोगों से 24 घंटों के भीतर उत्तरी इलाक़े को छोड़कर दक्षिणी ग़ज़ा की तरफ़ जाने की अपील की थी.
चीन और अमेरिका के बीच इसराइल-हमास संघर्ष पर चर्चा, मसला सुलझाने के लिए क्या करेंगे?
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से फोन पर इसराइल-हमास संघर्ष से पैदा हालात पर चर्चा की. चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस बातचीत की जानकारी दी है.
मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि चीन ने इस समस्या को सुलझाने के लिए जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन बुलाने की अपील की है. इसमें ये भी कहा गया है कि फ़लस्तीन-इसराइल संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है इसके बेकाबू होने का ख़तरा है.
बयान के मुताबिक़ वांग यी ने ब्लिंकन से कहा कि चीन नागरिकों को नुकसान पहुंचाने वाली सभी गतिविधियों का विरोध करता है. वो अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन की भी निंदा करता है.
दोनों विदेश मंत्रियों ने चीन और अमेरिका के आपसी संबंधों पर भी चर्चा की. वांग यी कहा इसमें स्थिरता के संकेत दिख रहे हैं.
हिज़बुल्लाह ने इसराइल पर दागी मिसाइल, एक की मौत और कई घायल
लेबनान के चरमपंथी गुट हिज़बुल्लाह ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान से दागे गए एक एंटी-टैंक मिसाइल ने इसराइल के स्तूला गांव को निशाना बनाया गया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार हिज़बुल्लाह के टीवी चैनल अल-मनार पर इसकी जानकारी दी गई है.
टीवी चैनल ने अपने टेलीग्राम पेज पर बताया है कि इस हमले में गाइडेड मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार इसराइली सेना ने बताया है कि लेबनान की ओर से किए गए हमले में एक की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं.
लेबनान से सटी सीमा के पास मौजूद स्तूला गांव में किसान अधिक संख्या में हैं. ये लेबनान से शहर अता अ-शाब के नज़दीक है.
वहीं, समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार जवाबी कार्रवाई के तौर पर इसराइल ने भी लेबनान के अंदर हमले शुरू कर दिए हैं.
इसराइली सेना ने हमले की पुष्टि की है और कहा है कि हमले की इस घटना के बाद देश की उत्तरी सीमा के चार किलोमीटर के इलाक़े को बंद कर दिया गया है.
सेना ने लोगों से अपील की है कि इस इलाक़े में लोगों की आवाजाही प्रतिबंध लगाया गया है, ऐसे में आम नागरिक इस इलाक़े से दूर रहें.
चीन ने सऊदी अरब से ग़ज़ा में इसराइल की कार्रवाई को लेकर क्या कहा?
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से कहा है कि ग़ज़ा पर इसराइल की कार्रवाई अब “आत्मरक्षा के दायरे से परे” हो गई है और इसरायली सरकार को “ग़ज़ा के लोगों को सामूहिक सज़ा देना बंद कर देना चाहिए.”
वांग यी ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री से फ़ोन पर बातचीत में ये बात कही है. वांग यी ने फैसल बिन फरहान को ये फ़ोन तब किया जब इसराइली सेना ने ग़ज़ा में हमास चरमपंथियों के ख़िलाफ़ ज़मीनी कार्रवाई की घोषणा की.
चीन के सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी ने रविवार को कहा कि चीन के विशेष दूत झाई जून इसरायल-हमास संघर्ष के बीच युद्धविराम पर ज़ोर देने और शांति वार्ता को बढ़ावा देने के लिए अगले हफ़्ते मध्य पूर्व का दौरा करेंगे.
सीसीटीवी ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “संघर्ष विराम के लिए विभिन्न पक्षों के साथ समन्वय करने, नागरिकों की रक्षा करने, स्थिति को कम करने और शांति वार्ता को बढ़ावा देने के लिए झाई अगले सप्ताह मध्य पूर्व का दौरा करेंगे.”
ईरान ने इसराइल को दी चेतावनी, नहीं रोका युद्ध अपराध तो नियंत्रण से बाहर हो जाएगी स्थिति
ईरान ने कहा है कि अगर इसराइल युद्ध अपराध और नरसंहार को तुरंत नहीं रोकता, तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है और इसके दूरगामी नतीजे हो सकते हैं.
ईरान ने कहा कि ऐसी स्थिति न पैदा हो इसकी ज़िम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र, सुरक्षा परिषद और राज्यों की है जो इस संघर्ष को गतिरोध की ओर ले जा रहे हैं.
इससे पहले क़तर के दोहा में हमास के नेता इस्माइल हानिया और ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के बीच मुलाकात हुई. अमीर-अब्दुल्लाहियन ने एक हफ़्ते पहले इसराइली ठिकानों पर हमास के हमले को “ऐतिहासिक जीत” बताया और इसकी प्रशंसा की.
साथ ही हमास को अपना सहयोग जारी रखने पर भी ज़ोर दिया.
Hend F Q
@LadyVelvet_HFQ
Benjamin Netanyahu is a baby killer. Thank you for showing us the real face of Israel. I was once a supporter of the Abraham Accords and made many people I still consider as friends. But what is happening is beyond reason or acceptance. Illegal weapons, mass genocide and cleansing. We all see the new Nazis. The Zionists.
Hend F Q
@LadyVelvet_HFQ
Palestinian health ministry says 55 families, composed of around 500 people, have been entirely removed from the Gaza civil registry.
Hend F Q
@LadyVelvet_HFQ
The King of Jordan says withholding food, water and electricity from civilians in Gaza is a ‘war crime’.
Hend F Q
@LadyVelvet_HFQ
Israeli military’s chief of staff says to soldiers, ‘Our responsibility now is to enter Gaza, to go to the places where Hamas is preparing, acting, planning, launching. Attack them everywhere, every commander, every operative, destroy infrastructure. In one word, to win.’

Hend F Q
@LadyVelvet_HFQ
These chemicals bombs are a nightmare. Anyone that it touched melts like a snowman, meat and bone.
The most critical effects are paralysis of the respiratory muscles and inhibition of the respiratory center. Ultimately, death results due to respiratory paralysis. If the concentration of the nerve agent is high, death is immediate.
Hend F Q
@LadyVelvet_HFQ
Even the Nazis didn’t kill babies like the Zionists do.
#BREAKING
And this is Lebanon… The #Israeli
army is simply destroying civilian homes #Lebanon… pic.twitter.com/gNhsh4eart— Che Guevara (@cheguwera) October 15, 2023