ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली ड्रीम वैली में निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुए लिफ्ट हादसे में मरनेवालों की संख्या 8 हो गई है. शुक्रवार को काम के दौरान लिफ्ट गिरने से चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अन्य 5 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से चार की इलाज के दौरान मौत हो गई.
Lift Accident In Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली की एक निर्माणाधीन सोसायटी में लिफ्ट गिरने से एक बड़ा हादसा हुआ था. इस हादसे में 8 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. हादसे में मरने वाले मजदूरों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. वहीं, इस हादसे में घायल लोगों के इलाज का खर्च एनबीसी उठाएगा. आपको बता दें, इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई थी वहीं चार अन्य लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.
मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
लिफ्ट हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 20 लाख रुपए एनबीसीसी की ओर से और 5 लाख कोर्ट रिसीवर के तरफ से दिए जाएंगे. इसके अलावा हादसे घायल लोगों के इलाज का पूरा खर्च एनबीसीसी द्वारा उठाया जाएगा.
8वें फ्लोर से गिरी थी लिफ्ट
गौरतलब है कि इमारत में काम चल रहा था और शुक्रवार को लिफ्ट में सवार लोग जैसे बी न8वीं मंजिल पर पहुंचे लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई. आपको बता दें, इस निर्माण कार्य को एनबीसीसी द्वारा किया जा रहा है और एनबीसीसी ने एक निजी ठेकेदार को इस निर्माण की जिम्मेदारी दी है.
9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इस सोसाइटी में ढाई हजार से अधिक फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है. यह हादसा सोसाइटी के सी-12 टावर में हुआ है. हादसे के बाद सोसाइटी में निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया है. लापरवाही बरतने के आरोप में 9 लोगों के खिलाफ बिसरख कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है. एनबीसीसी के दो जीएम, लिफ्ट कम्पनी के सुपरवाइजर, इंजीनियर, प्रोजेक्ट साइट के सुपरवाइजर समेत 9 लोगों पर धारा 308, 304 7एल के तहत मामला दर्ज किया गया है.