राज्य

‘पाकिस्तान चाहता है गुजरात में बने कांग्रेस की सरकार’

गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं. इस बीच, मोदी सरकार में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अंबाजी शक्तिपीठ में बड़ा बयान दिया है. वायरल वीडियो में वे कार्यकर्ताओं और लोगों से कह रहे हैं कि पाकिस्तान की जनता चाहती है कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बने.

देश में होने वाले चुनावों लोगों के अलग-अलग मुद्दे होते हैं, लेकिन पाकिस्तान की चर्चा चुनावों में ना हो ऐसा कम ही देखने को मिलता है। 1 और 5 दिसंबर को गुजरात • होने वाले विधानसभा चुनावों में पाकिस्तान की एंट्री हो गई है। दरअसल मोदी सरकार में कृषि किसान राज्य कल्याण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश चौधरी ने गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि, अगर भारतीय जनता पार्टी गुजरात में चुनाव हारती है तो इससे पाकिस्तान खुश होगा। उन्होंने यह भी कहा कि, पाकिस्तान चाहता है कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बने।

पाकिस्तान नहीं चाहता गुजरात में भाजपा की सरकार बने

अंबजी शक्तिपीठ में अपने भाषण के दौरान राकेश चौधरी ने लोगों को चेताया कि कहीं ऐसा न हो कि हमारी छोटी सी गलती की वजह से पाकिस्तान को कोई खुशी मिल जाए। जनसभा में बैठे लोगों से मोदी सरकार में मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि, “अब आप लोग बैठें नहीं, गांव गांव जाएं और लोगों को बताएं कि ये चुनाव आम चुनाव नहीं हैं. पूरा विश्व हमारी ओर देख रहा है, हमारा पड़ोसी भी हमारी ओर देख रहा है, पाकिस्तान किसी भी सूरत में नहीं चाहता है कि गुजरात में भाजपा की सरकार बने, वो चाहता है कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बने”

हमारा दुश्मन देश है पाकिस्तान- चौधरी

मंत्री कैलाश चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश है. इसमें कोई दो राय नहीं है। हमारी किसी गलती की वजह से पाकिस्तान में खुशी नहीं होनी चाहिए। अपने संबोधन में चौधरी ने लोगों को यह भी अश्वस्त किया कि, राज्य में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बन रही है और हम 150 से ज्यादा सीटों से सरकार बनाएंगे इसमें भी कोई दो राय नहीं है।

कौन हैं कैलाश चौधरी

कैलाश चौधरी राजस्थान के बाड़मेर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं और दूसरी बार केंद्र की सत्ता में आई मोदी सरकार में कृषि किसान राज्य कल्याण मंत्री हैं। गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कैलाश चौधरी अंबाजी शक्तिपीठ में एक जनसभा के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।