कर्ज के बोझ के तले दबे पाकिस्तान पर चौतरफा मार पड़ी है. एक तरफ वह आर्थिक संकट से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ अंदरूनी कलह से परेशान है.ऐसे में पाकिस्तान ने खुद को कर्ज से उबारने के लिए अमेरिका स्थित अपने पुराने दूतावास की इमारत को बेचने को फैसला किया है.रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित पाकिस्तान के पुराने दूतावास की इमारत को बेचने के लिए उसे फॉरेन ऑफिस से मंजूरी भी मिल गई है. बता दें कि पाकिस्तान का यह दूतावास बीते 15 सालों से खाली पड़ा है.सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान का यह दूतावास वॉशिंगटन के बेहद पॉश इलाके में हैं और इसकी कुल कीमत 50 से 60 लाख डॉलर है. पाकिस्तान ने अपनी खस्ता माली हालत को देखते हुए इसे बेचने का फैसला किया है.
