देश

राजौरी में पाक की शाजिस नाकाम, सेना ने घुसपैठिए को किया ठेर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर से बड़ी खबर आई है. यहां आज (शनिवार) भारतीय सुरक्षाबलों का पाकिस्तानी घुसपैठियों से आमना-सामना हो गया. भारतीय जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि बाकी डरकर वापस भाग गए. भारतीय सुरक्षाबलों की चौकसी ने घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया.

Terrorist Attack in Kashmir : जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर से बड़ी खबर आई है. यहां आज (शनिवार) भारतीय सुरक्षाबलों का पाकिस्तानी घुसपैठियों से आमना-सामना हो गया. भारतीय जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि बाकी डरकर वापस भाग गए. भारतीय सुरक्षाबलों की चौकसी ने घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया.

आतंकियों ने जैसे ही भारतीय सीमा में उनका सामना भारतीय सेना के जवानों से हो गया. भारतीय जवानों ने को देखकर आतंकी भागने लगे. सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी. सरेंडर नहीं करने पर भारतीय जवानों ने फायरिंग खोल दी. इसमें एक पाक आतंकी मारा गया है. सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन भी किया जा रहा है.

भारतीय जवानों ने सरेंडर का मौका दिया था

रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों का एक समूह पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश करना चाहता था. LoC पर वे घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनकी हरकतों पर भारतीय जवानों की नजर पड़ गई. भारतीय जवानों ने उन्हें सावधान किया और सरेंडर करने का मौका दिया. घुसपैठियों की ओर से जवानों की बात को अनसुना कर दिया गया तो मजबूरन फायरिंग करनी पड़ी. इसमें एक घुसपैठिया मारा गया.

सर्दी में बढ़ जाती है घुसपैठ की कोशिश

सर्दी के दिनों में पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से कश्मीर में घुसपैठ की काफी कोशिश की जाती है. LoC पर होने वाली बर्फबारी का फायदा उठाकर आतंकी भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास करते हैं. हालांकि भारतीय जवान इन मुश्किल परिस्थियों में भी बॉर्डर पर अड़े रहते हैं. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक आईएसआई अब प्रदेश के राजौरी और पुंछ को नया टेरर कैपिटल बनाने की फिराक में है.

ISI ने LoC पर किए लॉन्च पैड सक्रिय

साजिश को अमलीजामा पहनाने के लिए आईएसआई ने राजौरी और पुंछ से सटे एलओसी (LoC) पर करीब दर्जनभर लॉन्च पैड सक्रिय कर दिए हैं. जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी होने से कश्मीर में आतंकियों के तकरीबन सभी घुसपैठ के रास्ते बंद हो गए. लेकिन कश्मीर में घुसपैठ जारी रहे इसके लिए खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पाकिस्तान में सक्रिय विभिन्न आतंकी संगठनों के साथ मिलकर यह प्लान बनाया है.