उत्तर प्रदेश राज्य

Photo:उत्तर प्रदेश के बागपत में मिली पाँच हज़ार साल पुरानी क़ब्रगाह-देखकर हैरान रह गए इतिहासकार

उत्तर प्रदेश के पश्चिम जनपद बागपत के सिनोली गांव में खुदाई के दौरान पुरानी ऐतिहासिक धरोहर निकल रहे हैं जिनको देखकर इतिहासकारों की आँखें खुली की खुली रह गई हैं,जिसके साथ अब कई सारे राज़ जो सदियों से दफन थे वो बाहर निकलेंगे।

बागपत के पुरात्तव विभाग की टीम को खुदाई के दौरान महाभारतकालीन ‘रथ’ और ‘शाही ताबूत’ मिले हैं. इसके साथ ही ताबूत में दफन योद्धा की ताम्र युगीन तलवारें, ढाल, सोने और बहुमूल्य पत्थरों के मनके, योद्धा का कवच, हेलमेट आदि भी प्राप्त होने से अब पूरे विश्व के पुरातत्वविदों की नजरें सिनौली पर टिक गई हैं।

यहां के लोग बहुत पहले से मानते हैं कि इस जगह का महाभारत के युद्ध से कोई कनेक्शन है. हालांकि इतिहासकार ऐसा तो नहीं कहते लेकिन यह जरूर है कि यह सामान करीब 4 से 5 हजार साल तक पुराना है. सही तारीखों के लिए कार्बन डेटिंग कराई जाएगी।

बागपत के सिनौली और बरनावा में एएसआई की टीमें काम कर रही हैं. 1952 में हस्तिनापुर में भी ऐसी ही चीजें मिली थीं. कई ऐसी कब्रें खुदाई में मिली हैं जिनमें पालतू पशुओं को भी मृत व्यक्तियों के साथ दफना दिया गया था।

2004-2005 में भी यहां से थोड़ी दूरी पर खुदाई हुई थी. तब भी काफी कुछ चीजें मिली थीं. इस बार तो सोने की चीजें तक खुदाई में निकली हैं जिनसे कौतूहल और भी बढ़ गया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यहां पर और भी कुछ निकल सकता है।

दरअसल सिनौली के एक किसान को खेत में काम करने के दौरान कुछ चीजें मिली थीं जिसके बाद उन्होंने एएसआई से संपर्क किया था. एएसआई ने यहां काम शुरू किया तो कोई खास चीज नहीं मिली थी लेकिन फिर ऐसी चीजें मिलीं कि खुदाई का काम जारी रखा गया।