उत्तर प्रदेश राज्य

Photos: दारुल उलूम वक़्फ़ देवबन्द में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस-तस्वीरे देखिए

देवबन्द: भारत का 72 वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया,देश वासियों ने एक दूसरे को आज़ादी की मुबारकबाद दी तथा मिठाई बाँटकर आज़ादी का जश्न मनाया,सड़कों से लेकर ऊँचे ऊँचे मकानों पर राष्ट्रध्वज तिरंगे को लहराया गया।

देवबन्द में स्थित एशिया के प्रतिष्ठित मशहूर दीनीं मदरसा दारुल उलूम देवबंद(वक़्फ़) में डॉक्टर शकेब क़ासमी ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर झण्डा रोहण किया और छात्रों को सम्बोदित करते हुए देश की आज़ादी में मुसलामनों के योगदान का ज़िक्र किया।

ज्ञात हो कि डॉक्टर शकेब क़ासमी महान क्रांतिकारी मौलाना क़ासिम नानोत्वी के पड़पोत्र हैं जिन्होंने शामली के मैदान में 1857 ई में आंग्रेज़ों के खिलाफ मात्र 24 वर्ष की आयु में आज़ादी की लड़ाई लड़ी थी,अंग्रेज मौलाना क़ासिम नानोत्वी के नाम से डरते थे।

मौलाना डॉक्टर शकेब क़ासमी ने इस अवसर पर देश के लिये कुर्बान हुए महान क्रांतिकारियों को याद किया और उनकी शहादत को सलाम किया,और युवा वर्ग को उनके इतिहास के बारे में जानने और अधिक से अधिक पढ़ने के बारे में कहा,इस अवसर पर दारुल उलूम के छात्रों ने देश प्रेम से लबरेज़ भाषण और कविताएँ तथा रचनांए प्रस्तुत करी।

इस अवसर पर दारुल देवबन्द वक़्फ़ के उस्ताद बड़ी संख्या में मौजूद रहे मुफ़्ती मौलाना नोशाद नूरी,मौलाना अहमद फ़राज़,आदि ने भी अपने विचार रखे।