देश

पूजा ने ‘ठाकुरजी’ संग लिए 7 फेरे

राजस्थान के जयपुर स्थित गोविन्दगढ़ में एक 30 साल की युवती पूजा सिंह ने श्रीकृष्ण के रूप ‘ठाकुरजी’ से करीब 300 बारातियों की मौजूगी में रीति-रिवाज संग विवाह किया. मंत्रोच्चार और मंगल गीत के बीच अग्नि के 7 फेरे लिए और चंदन से अपनी मांग भरी. विवाह के बाद युवती अब अपने कमरे में ही छोटा सा मंदिर बनाकर ठाकुरजी की मूर्ति की पूजा कर रही है. उनके सामने ही जमीन पर सो रही है. वो कहती हैं कि ठाकुर जी से विवाह करके मैं अब हमेशा के लिए सुहागन हो गई हूं.

पूजा सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने ननिहाल में तुलसी विवाह देखा था. उसी वक्त से उनके मन में श्रीकृष्ण के रूप ‘ठाकुरजी’ को लेकर आसक्ति बढ़ी. ठाकुर जी से विवाह करनी की सोची. इस बार में परिवार के एक पंडित से जानकारी ली. पंडित ने भी हरी झंडी देते हुए मीराबाई की श्रीकृष्ण भक्ती की कथा सुनाई और कहा कि ऐसा हो सकता है.

मंत्रोच्चार और मंगल गीत के बीच पूजा ने सिंदूर की जगह चंदन से ठाकुरजी की ओर से अपनी मांग भरी. वहीं, हाथ में ठाकुरजी को सिंहासन समेत उठाकर अग्नि के सात फेरे भी लिए. पुष्प वर्षा से पूरा माहौल सुगन्धित हो उठा. विवाह में परिवार के सभी लोग शामिल हुए, लेकिन पूजा के पिता इससे दूर रहे. पूजा बताती हैं कि वो दो साल से घड़ी का इंतज़ार कर रही थीं, लेकिन आखिरकार ऐसा दिन आ ही गया. अब कोई भी यह नहीं कह सकेगा कि इतनी बड़ी होने के बाद भी अब तक विवाह नहीं हुआ.