Abhinav Mishra
@abhinav_blogger
प्रवेश शुक्ला के माँ बाप टीवी पर न्याय मांग रहे है। उनके घर पर बुलडोजर की कार्यवाही चालू कर दी गयी है। माँ बार बार बेहोश हो रही है। 🙁
पिता टीवी पर कह रहे है, मेरा घर कानूनी रूप से बना है, इसको क्यो तोड़ा जा रहा है। ये मेरे बाप दादा की विरासत है। और मेरे बेटे का घर बनाने में कोई योगदान नही है।
“उसको फांसी दे दो, साहेब लेकिन मेरी पुश्तेनी घर को मत गिराओ। मेरी बूढ़ी मां है, मेरी पत्नी बीमार है। मेरी पुश्तेनी मकान मत तोड़ो, हम कहां जायेंगे”
पेशाब कांड: बुलडोज़र तो चला लेकिन पूरे घर पर नहीं? pic.twitter.com/qSHQTIoBuH
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) July 5, 2023
शिवराज जी जब आरोपी पर NSA लगाया जा चुका है, तो फिर उसके कर्मो की सज़ा उसके परिवार वालो को क्यों दी जा रही है।
ये कैसा न्याय हैं। आरोपी के साथ अब घर वालो ओर परिवार वालो को भी सज़ा भुगतनी होगी क्या ?? अगर यही न्याय है, तो क्यो न पूरे परिवार पर NSA लगा दिया जाये। 🤨
करे कोई भरे कोई यह कैसा न्याय।
#PraveshShukla
मध्यप्रदेश, सीधी
पेशाब कांड वाला प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग उठी!
अगर बुलडोजर नही चलता तो 22% आदिवासी नाराज़ हो जाते!
अगर बुलडोजर चलती तो ब्राह्मण समाज नाराज़ हो जाते!
सरकार ने बीच का रास्ता निकाल लिया!
आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई, लेकिन… pic.twitter.com/BjglFhfLST
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) July 5, 2023
Abhishek A, Journalist, Ex Aajtak
@TweetAbhishekA
#Breaking:
पेशाब वाले शुक्ला का घर सरकार नहीं तोड़ पाई है. सिर्फ झाड़, पेड़, बरामदे की दिखावटी तोड़फोड़ हुई है. इतने में शुक्ला परिवार बिलखने लगा.
लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने बीते महीनों में कई गरीब, दलित, अनाथ, विधवा के घर को पूरा का पूरा तबाह किया है.
-कटनी में एक महिला का घर तोड़ कर अनाथाश्रम भेज दिया गया.
-धार ज़िले में बिल्डिंग परमिट ना होने पर और 4 तल्ला मकान किरायदार के मारपीट के अपराध के लिए तोड़ दिया गया.
-मंदसौर में तेज़ बाईक चलाने के विवाद पर एक खानदान के 4 परिवारों का घर एक दिन के अंदर तोड़ दिया गया. उसकी ट्रकों में आग लगा दी गई.
-एक आदमी जो घर पतंग के धागे बेच कर चलता था और सरकार ने उसका घर भी तोड़ दिया.
डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में लोगों के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है
पेशाब वाले प्रवेश शुक्ला के घर पर चला बुलडोजर, जांच के लिए बीजेपी ने बनाई कमिटी
सीधी: पेशाब वाले प्रवेश शुक्ला (Pravesh Shukla House Demolish) पर कार्रवाई तेज हो गई है। एनएसए के तहत प्रवेश शुक्ला पर कार्रवाई हो रही है। वहीं, अब उसके कुबरी स्थित घर पर बुलडोजर चला है। प्रशासन ने उसके घर के अतिक्रमित हिस्से को तोड़ दिया है। सरकार की तरह से कहा गया है कि प्रवेश शुक्ला के खिलाफ जो कार्रवाई होगी, वह पूरे प्रदेश में नजीर बनेगा। इसके साथ ही बीजेपी ने इस मामले में एक जांच कमिटी बना दी है। वह मामले की जांच करेगी।
दरअसल, शासन से निर्देश मिलने के बाद बड़ी संख्या में अधिकारी प्रवेश शुक्ला के गांव में पहुंचे थे। वहां पर उसके घर को बुलडोजर से तोड़ा गया है। इसके साथ ही उस पर एनएसए लगाया है। प्रवेश शुक्ला से गिरफ्तारी के बाद थाने में अधिकारियों ने पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो डेढ़-दो साल पुराना है। वीडियो सामने आने के बाद ही प्रवेश शुक्ला पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग हो रही थी। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि आरोपी के घर पर बुलडोजर चलेगा। अतिक्रमित हिस्सा को चिह्नित घर उसके घर को तोड़ दिया गया है।
बीजेपी ने बनाई कमिटी
वहीं, इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक जांच कमिटी गठित की है। राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल को कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। सदस्य के रूप में विधायक शरद कोल, विधायक अमर सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह हैं। यह कमिटी मामले की जांच कर त्वरित रिपोर्ट सौंपेगी।
गौरतलब है कि बीजेपी के कथित नेता प्रवेश शुक्ला ने आदिवासी पर पेशाब कर दिया था। वीडियो सामने आने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हम ऐसी कार्रवाई करेंगे कि पूरे प्रदेश में अलग नजीर पेश होगा। अब प्रवेश शुक्ला पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है।
गौरतलब है कि बीजेपी के कथित नेता प्रवेश शुक्ला ने आदिवासी पर पेशाब कर दिया था। वीडियो सामने आने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हम ऐसी कार्रवाई करेंगे कि पूरे प्रदेश में अलग नजीर पेश होगा। अब प्रवेश शुक्ला पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है।
मध्यप्रदेश के सीधी में पेशाब वाले प्रवेश शुक्ला पर कार्रवाई तेज, बुलडोजर से तोड़ा गया उसका घर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सुबह में कहा था कि बुलडोजर चलेगा @NavbharatTimes #NBTMP #MPNews #Sidhi pic.twitter.com/Rgdn6zylC0
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) July 5, 2023