मनोरंजन

राजू तो आकर रहेगा रे बाबा!

कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार के फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर निकलने की बात ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया था। फ्रेंचाइजी के फैंस और सिनेमा प्रेमियों ने अक्षय कुमार के बिना हेरा फेरी के साथ अपनी निराशा जताने के लिए एक अभियान #NoAkshayNoHeraPheri शुरू किया। एक रिपोर्ट के अनुसार, सार्वजनिक मांग पर फिरोज नाडियाडवाला ने हेरा फेरी फ्रेंचाइजी में राजू के रूप में वापसी के लिए अक्षय कुमार के साथ बातचीत फिर से शुरू की है। सूत्रों के मुताबिक, ‘जबकि कार्तिक आर्यन के साथ हेरा फेरी 3 की कास्टिंग के संबंध में सबकुछ हो चुका था, लेकिन अब फिर से सब बदल रहा है। पिछले 10 दिनों में फ़िरोज़ ने अक्षय कुमार से कई बार मुलाकात की है ताकि सभी मतभेदों को सुलझाया जा सके और उन्हें पसंदीदा फ्रेंचाइजी में वापस लाया जा सके।