उत्तर प्रदेश

कानपूर मंडी में चूहों का आतंक, हुआ लाखों का नुकसान

इन दिनों कानपुर में कलेक्टर गंज में मौजूद गल्ला मंडी के व्यापारी चूहों के कारण परेशान हैं. मोटे-मोटे चूहों ने व्यापारियों की नाक में दम करके रखा हुआ है. व्यापारियों को लाखों का नुकसान इन चूहों के कारण हो रहा है. चूहों ने मंडी की दुकानों के नीचे बिल बना रखे है. सैकड़ों-हजारों की संख्या में मौजूद यह चूहे गल्ले से भरे बोरों को काट देते है और सारा गल्ला चट कर जाते हैं.

दरअसल, एक समय एशिया की सबसे बड़ी गल्ला मंडी कही जाने वाली कानपुर के कलेक्टर गंज में मौजूद गल्ला मंडी में आज भी अनाजों का थोक कारोबार होता है. मगर, मंडी के व्यापारी यहां पर मौजूद चूहों से परेशान हैं. बताया गया कि इन चूहों ने व्यापारियों का हाल बुरा करके रखा हुआ है. दुकानों की दीवारों, छतों, फर्श के निकलकर आने वाले इन चूहों के कारण बोरों को नुकसान पहुंच रहा है. सैकड़ों-हजारों चूहे इन बोरों को काट देते हैं और अनाज खा जाते हैं. हर रोज लाखों रुपये का नुकसान व्यापारियों को रहा है.