यूपी के शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पति और सास-ससुर को चाय में नींद की गोली देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद घर में रखे सोने, चांदी के जेवरात और नगदी लेकर वो अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई, लेकिन शुक्रवार को महिला और उसका प्रेमी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पति और सास-ससुर को चाय में नींद की गोली देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद घर में रखी सोने, चांदी के जेवरात और नगदी लेकर वो अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई, लेकिन शुक्रवार को महिला और उसका प्रेमी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि थाना कांट कस्बे के रहने वाले विकास राठौर ने 13 नवंबर को अपनी पत्नी शोभा और उसके प्रेमी अहसान उर्फ पंगा के खिलाफ थाना कांट में तहरीर दी थी. जिसके मुताबिक शोभा ने अपने पति विकास, सास सदावती और ससुर मेवाराम को जबरदस्ती चाय में नींद की गोली डालकर पिला दी. इसके बाद उनके बेहोश हो जाने पर घर से 4.5 लाख रुपये के आभूषण और 50,000 रुपये की नगदी लेकर फरार हो गई. पुलिस ने तहरीर आधार पर मामला दर्ज कर लिया, और कार्रवाई करते हुए अपने खास मुखबिर की सूचना पर महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.
(पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार)
मामले में की जा रही कानूनी कार्रवाई- सीओ अमित चौरसिया
सीओ अमित चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कांट में मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें एक महिला जिसका नाम शोभा है उसने अपने प्रेमी अहसान के साथ मिलकर परिवार वालों को चाय में नशे का पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया था. उसके बाद घर में रखे जेवरात और 50 हजार की नगदी लेकर चली गई थी. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शोभा और उसके प्रेमी अहसान को पकड़ लिया गया है. उनसे आभूषण और 42 हजार 450 रुपए की नगदी भी बरामद की गई है, मामले में अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है.