मनोरंजन

RRR के गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला : “तेलुगू का झंडा बुलंद है, #RRR की पूरी टीम को बधाई, हमें आप पर गर्व है!

फ़िल्म RRR के गाने को नाटू नाटू को ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सम्मान मिलने पर आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने टीम को बधाई दी है.

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि “तेलुगू का झंडा बुलंद है. आंध्र प्रदेश के की तरफ़ से एमएम कीरावनी, एस एस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और RRR की पूरी टीम को बधाई. हमें आप पर गर्व है.”

फ़िल्म के कई सदस्यों ने रेड्डी की ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें शुक्रिया कहा.

हालांकि गायक अदनान सामी ने इसपर सवाल उठाए. उनके मुताबिक ‘तेलुगू का झंडा’ कहना ग़लत है

Golden Globe Awards
@goldenglobes
Your song “Naatu Naatu” just won Best Orignal Song 🎶 Huge congratulations,
@mmkeeravaani

@rrrmovie
. #GoldenGlobes

उन्होंने लिखा, “तेलुगू का झंडा? आपका मतलब भारत का झंडा? हम पहले भारतीय हैं इसलिए खुद को इस देश से अलग बताना बंद करें, ख़ासतौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, हम एक देश हैं. ये ‘अलगाववादी’ नज़रिया और वैसा ही हानिकारक है जैसा हमने 1947 में देखा था. धन्यवाद…जय हिंद

ट्विटर पर कई लोगों ने अदनान सामी का समर्थन किया, लेकिन कई लोगों ने ये भी कहा कि “तेलुगू के झंडे” का मतलब किसी अलग झंडे से नहीं है, बल्कि सीएम तेलुगू भाषा की फ़िल्म की उपलब्धि की बात कर रहे थे.

Adnan Sami
@AdnanSamiLive

Telugu flag? You mean INDIAN flag right? We are Indians first & so kindly stop separating yourself from the rest of the country…Especially internationally, we are one country!
This ‘separatist’ attitude is highly unhealthy as we saw in 1947!!!
Thank you…Jai HIND!🇮🇳
YS Jagan Mohan Reddy