नई दिल्ली: देश में लम्बे समय से RSS की शाखाओं पर सवाल उठते चले आरहे हैं,देशभर में सुबह के समय लगने वाली शाखाओं पर अब तक बहुत से आरोप सुनने और पढ़ने को मिले हैं जिनपर कोई यक़ीन करता है तो कोई आरोप बता देता है।
लेकिन अब केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संगठन अवैध कवायद और हथियार प्रशिक्षण ले रहे हैं और सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विजयन ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो सरकार एक कानून बनाकर सार्वजनिक और पूजा स्थलों पर किये जाने वाले कसरत और हथियारों के प्रशिक्षण पर प्रतिबंध लगाएगी।
RSS PFI carrying out arms training illegal drills says CM https://t.co/ErAZmb5d8j
— The Inquilaab (@TInquilaab) March 21, 2018
विजयन ने कहा कि यह सरकार के संज्ञान में आया है कि लाठियों का इस्तेमाल करते हुये संघ के कार्यकर्ता कुछ पूजा स्थलों, विद्यालयों के मैदानों और लोगों की खाली जमीनों पर कसरत करते हैं.
मुख्यमंत्री विजयन ने कहा,‘‘ हथियारों के अवैध प्रशिक्षण और अभ्यास में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’’
केरल सीएम का बड़ा आरोप, " हथियार चलाने की अवैध प्रैक्टिस कर रही RSS"https://t.co/67olEeBF41
@vijayanpinarayi @RSSorg— News18 India (@News18India) March 21, 2018
संघ की तरफ से चलाये जारहे इस प्रकार के प्रोग्राम देश की शाँति और सुरक्षा के लिये सबसे बड़ा खतरा हैं,जिस प्रकार से संघ और बीजेपी के नेता बयानबाज़ी करते हैं वो देश के लोकतांत्रिक ताने बाने को कमज़ोर करने का काम कर रही है,और देश के लोकतंत्र और संविधान के लिये बड़ा खतरा हैं।