देश

#seema_haider का भारत में घुस आना, भारतीय खुफ़िया एजेंसियों की नाक़ामी का नतीजा है : सीमा की वजह से पाकिस्तान के हिंदू मुश्किल में : वीडियो रिपोर्ट

पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में हैं.

उनका कहना है कि वो भारत में रहने वाले सचिन से प्यार करती हैं. सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आई हैं. वहीं पाकिस्तान के सिंध में सक्रिय डाकुओं ने सीमा को पाकिस्तान वापस लाने की मांग की है. उन्होंने पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी है.

 

#सीमा_हैदर
4 बच्चे,उम्र 27 वर्ष 5वी पास होकर भी फर्राटेदार इंग्लिश PUB प्लेयर, कंप्यूटर चलाने में परफेक्ट पांच पांच पासपोर्ट तीन तीन मोबाइल फोन के साथ कई सिम कार्डो का मिलना अकेले दम पर 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से दुबई, दुबई से नेपाल ,नेपाल से भारत गलत तरीके से बेहद शातिराना अंदाज के साथ भारत मे दाख़िल होना इतनी नॉलेज एक आम औरत को नहीं हो सकती जैसा कि वह आपने हर इंटरव्यू में जिक्र कर रही है की वह बेहद साधारण परिवार से है पांचवी पास है भारत में आने के तुरंत बाद ही जिस तेजी के साथ भारतीय परिवेश में ढल जाना साड़ी, नमस्ते, अभिवादन, सादगी व फर्राटेदार हिंदी व अँग्रेजी बोलना,उर्दू के लफ्ज़ तक को जुवान पर ना आने देना तुलसी को जल चढ़ाते हुए फोटो सेशन कराना तत्काल बच्चों के नाम बदल देना इसके पीछे वर्षों की प्रैक्टिस नजर आती है खास तौर पर तब जब महिला पाकिस्तानी हो जिसका भाई पाकिस्तानी आर्मी में हो
सोशल मीडिया पर तमाम लोग जश्न मना रहे हैं लोग इसलिए खुश है कि वह अब्दुल के पास नहीं सचिन के पास भाग कर आई है कहीं देश के साथ खुलेआम भावनाओं का इस्तेमाल कर दुश्मन देश कोई बड़ी साजिश तो नहीं रच रहा क्या किसी भी विदेशी नागरिक को इस तरह भारत में घुसपैठ का अधिकार है क्या यह महिला देश की सुरक्षा ऐजेंसियों और सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण सवाल खड़ा नहीं कर रही यह सवाल सोचनीय है भारत सरकार को इस महिला पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इसकी असलियत को उजागर करना चाहिए
जय हिंद
जानकारी सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त तथ्यों पर आधारित

 

 

वो ‘ग़लती’ जिससे पकड़ी गईं पाकिस्तान की सीमा ग़ुलाम हैदर

पाकिस्तान में कराची के मलीर कैंट थाने की पुलिस को जिस सीमा रिंद और उनके चार बच्चों की तलाश है, वे इन दिनों ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रहे हैं.

शुक्रवार, 7 जुलाई को ही उत्तर प्रदेश के जेवर सिविल कोर्ट ने सीमा ग़ुलाम हैदर और उनके प्रेमी सचिन मीणा को राहत दी है. अदालत ने शर्तों के साथ ज़मानत दी है, पता-ठिकाना बदलने और देश से बाहर जाने की मनाही की गई है.

बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीक़े से भारत आने के जुर्म में पुलिस ने उन्हें चार जुलाई की सुबह गिरफ्तार किया था.

सीमा को साल 2019 में ऑनलाइन पब्जी गेम खेलते हुए ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से प्रेम हो गया था, लेकिन इस प्रेम के बीच न सिर्फ परिवार बल्कि दो देशों की एक ऐसी सरहद खिंची हुई थी जो दशकों से एक दूसरे के ‘दुश्मन’ जैसे हैं.

सीमा पाकिस्तान के उस इलाके से आती हैं जहां लड़कियां अपने प्रेम को अक्सर जाहिर नहीं करती. हर साल अपने प्यार का खुलेआम इजहार करने के ‘आरोप’ में यहां दर्जनों लड़कियों को मार दिए जाने की रिपोर्टें भी सामने आती हैं.

लेकिन सीमा ने न सिर्फ प्यार का इजहार किया बल्कि उन्होंने अपने पति ग़ुलाम हैदर को छोड़कर भारत में अपने प्रेमी के साथ रहने की ठान ली और एक सुबह उस सफर पर निकल पड़ीं जो मुश्किलों से भरा था.

हम आपको बताएंगे कि सीमा पहली बार सचिन से कब मिलीं, कैसे वो नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश के रबूपुरा पहुंची? कैसे सीमा ने करीब डेढ़ महीना सचिन के साथ समय बिताया और आखिर वो कौन सी गलती सीमा से हुई कि वो जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गई.

नेपाल से ग्रेटर नोएडा का सफर
इस कहानी की शुरुआत हुई नेपाल के टूरिस्ट वीजा से.

सीमा हैदर ने पुलिस को बताया कि भारत का वीजा न मिलने के चलते उसने नेपाल का वीजा लिया. वह 10 मार्च को शारजहां होते हुए नेपाल पहुंची थी. यहां सचिन मीणा उनसे मिलने आए थे. दोनों ने काठमांडू के न्यू बस पार्क इलाके में मौजूद न्यू विनायक होटल में एक कमरा लिया और यहां दोनों सात दिनों तक रहे.

इसके बाद सीमा ग़ुलाम हैदर वापस पाकिस्तान चली गईं थी. ठीक दो महीने बाद सीमा हैदर फिर से टूरिस्ट वीजा लेकर नेपाल पहुंची. इस बार सीमा के साथ उनके चार बच्चे भी थे, लेकिन सचिन भारत में ही थे.

एफआईआर के मुताबिक सीमा ने बताया, “मैं अपने चार बच्चों के साथ काठमांडू से पोखरा तक वैन गाड़ी से आई. रात हो जाने के कारण मैं वहीं(पोखरा में ही)रूकी और अगले दिन पोखरा से दिल्ली की बस पकड़ ली.”

काठमांडू से पोखरा करीब 200 किलोमीटर दूर है और बस से करीब सात घंटे लगते हैं. पोखरा से दिल्ली आने के लिए सीमा ने सृष्टि यातायात की एसी डिलक्स में तीन टिकट (सीट नंबर 9,10,11) बुक करवाई. उन्होंने पांच हजार रुपये प्रति टिकट की दर से बस वाले को पंद्रह हजार रुपये दिए.

सृष्टि यातायात ने बीबीसी को बताया कि पोखरा से दिल्ली की टिकट का किराया पांच हजार नेपाली रुपये हैं. रूट की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पोखरा से दिल्ली पहुंचने में करीब 28 घंटे लगते हैं और बस पोखरा से उत्तर प्रदेश के सुनौली बॉर्डर(महाराजगंज जिला) होते हुए आगरा, नोएडा और फिर दिल्ली पहुंचती है.

यात्रा के दौरान सीमा हैदर लगातार सचिन के संपर्क में थीं. एफआईआर के मुताबिक अपने चार बच्चों के साथ 13 जुलाई की रात सीमा हैदर यमुना एक्सप्रेस-वे पर फलैदा कट के पास उतर गई, जहां सचिन मीणा उनका इंतजार कर रहे थे.

यहां से सचिन, सीमा और बच्चों को ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा के अंबेडकर महोल्ले में ले गए. यहां सचिन ने गिरजेश नाम के व्यक्ति से एक कमरा किराए पर लिया था. इस कमरे का किराया 2500 रुपये प्रति महीना है.

बीबीसी से बातचीत में मकान मालिक गिरजेश ने कहा, “सचिन हमारे कस्बे का है. वह 13 मई से चार पांच दिन पहले कमरा किराए पर लेने के लिए आया था. उसने कहा था कि उसकी कोर्ट मैरिज हुई है और वह अपने पत्नी और बच्चों के साथ कमरे में रहेगा. हमने आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर उसे कमरा किराए पर दे दिया.


सचिन से शादी का सपना
रबूपुरा के अंबेडकर मोहल्ले में सीमा और उनके बच्चों ने सचिन के साथ रहना शुरू कर दिया. सचिन घर के पास ही एक किराना की दुकान पर पिछले तीन साल से काम कर रहे थे, जहां से वह दिन में अक्सर खाना खाने घर आ जाते थे.

सीमा के पड़ोसियों का कहना है कि वह ज्यादातर समय घर के अंदर ही रहती थीं. उनके धर्म और नागरिकता को लेकर किसी को कभी कोई शक नहीं हुआ.

मकान मालिक गिरजेश की पत्नी बताती हैं, “वह पूरा मेकअप करती थी, बिंदी, सिंदूर लगाती थी. साड़ी भी पहनती थी. इस बीच ईद भी आई लेकिन उसने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे उस पर शक होता.”

सब कुछ अच्छा चल रहा था. एफआईआर के मुताबिक सचिन ने सीमा को कमरे पर लाने के चार-पांच दिन बाद सारी बात अपने पिता नेत्रपाल को बताई. बात सुनकर पिता ने सीमा से मिलने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद सचिन ने एक जंगल में सीमा को अपने पिता से मिलवाया.

सीमा ने सचिन के साथ रहने और शादी करने की बात पिता नेत्रपाल को कही. जवाब में उन्होंने कहा, “अब आप यहां आ गई हो और आप पाकिस्तान की रहने वाली हो. आपके बच्चों का रहन-सहन पाकिस्तान का है…आप यहां का रहन-सहन सीख लो तो हम आपकी शादी अपने बेटे सचिन से करवा देंगे.”

सीमा-सचिन एक साथ रह रहे थे इस बात की जानकारी न सिर्फ पिता बल्कि उनकी बेटी को भी थी. मकान मालिक गिरजेश बताते हैं कि पिता और सचिन की बहन उनसे मिलने इस कमरे पर भी आई थीं और उसके लिए साड़ी लाई थीं.

सचिन के चाचा बीरबल भी इसकी पुष्टि करते हैं, वे कहते हैं कि छह महीने पहले सचिन ने उन्हें सीमा के बारे बताया था, लेकिन उनके समझाने के बाद भी वह नहीं माने.

कैसे पकड़ी गईं सीमा ग़ुलाम हैदर
सीमा जल्द से जल्द सचिन से शादी कर लेना चाहती थीं, इसके लिए दोनों ने वकील से बात भी की थी. एफआईआर के मुताबिक सीमा ने बताया कि 30 जून को सचिन के पिता नेत्रपाल कमरे पर आए और कोर्ट मैरिज करवाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि सचिन पहले से बुलंदशहर गया हुआ है और आप(सीमा) अपने कागजात लेकर बुलंदशहर कोर्ट चले जाओ.

पुलिस के मुताबिक इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों के साथ बुलंदशहर कोर्ट पहुंचीं, जहां सीमा और बच्चों के पासपोर्ट देखकर वकील ने कहा, “आप तो पाकिस्तान की रहने वाली हैं. आपकी शादी सचिन के साथ नहीं हो सकती. इसके बाद मैं, सचिन और उनके पिता वापिस रबूपुरा आ गए.”

यहां से कहानी पुलिस के जाल में उलझना शुरू हो गई. वापस आने के बाद सीमा और सचिन को डर हो गया कि अब ‘पुलिस को इस बात की जानकारी लग जाएगी और हम लोग पकड़े जाएंगे.’

30 जून की ही रात सीमा हैदर ने अपने बच्चों को साथ लिया, अपना सामान पैक किया और रबूपुरा से निकल गईं.

अगली सुबह यानी एक जुलाई को सचिन सुबह काम करने के लिए दुकान पर गए लेकिन कुछ ही देर में छुट्टी ले ली.

दुकान मालिक ने बीबीसी से बातचीत में कहा, “1 जुलाई को सचिन सुबह करीब आठ बजे दुकान आया था लेकिन आते ही उसने कहा कि उसे कुछ काम है और वह चला गया.”

मकान मालिक के मुताबिक एक जुलाई को ही पुलिस सीमा और सचिन की तलाश करती हुई उस किराए के कमरे पर भी पहुंची, जहां वे रह रहे थे, लेकिन उन्हें कोई मिला नहीं.

एफआईआर के मुताबिक तीन जुलाई की रात करीब आठ बजे मुखबिर की सूचना पर रबूपुरा थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार अपनी टीम को लेकर निकले. पुलिस ने हरियाणा में बल्लभगढ़ से सचिन के साथ सीमा और चार बच्चों को चार जुलाई की सुबह एक बजे हिरासत में लिया.

पुलिस ने सचिन मीणा, उनके पिता नेत्रपाल और सीमा ग़ुलाम हैदर के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सात जुलाई को उत्तर प्रदेश के जेवर सिविल कोर्ट ने पिता समेत दोनों को राहत देते हुए जमानत दे दी है.

कहां की रहने वाली हैं सीमा
सीमा रिंद सिंध के खैरपुर जिले के रहने वाली हैं. ये इलाका खजूर की खेती के लिए जाना जाता है. ये आखिरी आजाद रियासत थी जो बाद में पाकिस्तान में शामिल हो गई.

सीमा के पति ग़ुलाम हैदर जकोबाबाद के रहने वाले हैं. सीमा और ग़ुलाम हैदर दोनों बलोच हैं. ग़ुलाम हैदर मिस्ड कॉल का जवाब देने के क्रम में सीमा रिंद के संपर्क में आए थे. दोनों में बातचीत शुरू हुई और फिर उन्होंने मोहब्बत का इजहार किया.

शादी में आने वाली मुश्किलों को देखते हुए सीमा ने अपना घर छोड़ दिया था. घर छोड़ने के बाद सीमा ने ग़ुलाम हैदर से कोर्ट में शादी कर ली.

मामला पंचायत में गया और ग़ुलाम हैदर के परिवार वालों को जुर्माना देना पड़ा.

बीवी के कहने पर ग़ुलाम हैदर कराची चले आए. यहां वो ऑटो रिक्शा चला कर और मजदूरी करके खर्च चला रहे थे और साल 2019 में वे काम के लिए सऊदी चले गए थे.

सीमा रिंद, कराची में गुलिस्तां-ए-जौहर इलाके के पास धानी बख्श गोठ गांव में किराए के कमरे पर रहीं थीं.

उनका घर तीसरी मंजिल पर था. जबकि मकान मालिक का परिवार ग्राउंड फ्लोर पर रहता था.

शुरू में सीमा के साथ उनके पिता, भाई और बहन भी उसी घर में रहते थे. आधा किराया पिता देते थे और आधा सीमा. लेकिन किराये देने को लेकर अक्सर उनमें झगड़ा भी होता था.

बहन की शादी होने और भाई के सेना में भर्ती होने के बाद सिर्फ सीमा के पिता ही उनके साथ रह गए थे. पिछले साल उनके पिता की मौत हो गई.

मकान मालिक मंज़ूर हुसैन ने बताया कि एक दिन सीमा ने कहा कि वह गांव जा रही है, फिर उसके बाद वो कभी नहीं लौटी.

==========
अभिनव गोयल

बीबीसी संवाददाता