पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में हैं.
उनका कहना है कि वो भारत में रहने वाले सचिन से प्यार करती हैं. सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आई हैं. वहीं पाकिस्तान के सिंध में सक्रिय डाकुओं ने सीमा को पाकिस्तान वापस लाने की मांग की है. उन्होंने पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी है.
#सीमा_हैदर
4 बच्चे,उम्र 27 वर्ष 5वी पास होकर भी फर्राटेदार इंग्लिश PUB प्लेयर, कंप्यूटर चलाने में परफेक्ट पांच पांच पासपोर्ट तीन तीन मोबाइल फोन के साथ कई सिम कार्डो का मिलना अकेले दम पर 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से दुबई, दुबई से नेपाल ,नेपाल से भारत गलत तरीके से बेहद शातिराना अंदाज के साथ भारत मे दाख़िल होना इतनी नॉलेज एक आम औरत को नहीं हो सकती जैसा कि वह आपने हर इंटरव्यू में जिक्र कर रही है की वह बेहद साधारण परिवार से है पांचवी पास है भारत में आने के तुरंत बाद ही जिस तेजी के साथ भारतीय परिवेश में ढल जाना साड़ी, नमस्ते, अभिवादन, सादगी व फर्राटेदार हिंदी व अँग्रेजी बोलना,उर्दू के लफ्ज़ तक को जुवान पर ना आने देना तुलसी को जल चढ़ाते हुए फोटो सेशन कराना तत्काल बच्चों के नाम बदल देना इसके पीछे वर्षों की प्रैक्टिस नजर आती है खास तौर पर तब जब महिला पाकिस्तानी हो जिसका भाई पाकिस्तानी आर्मी में हो
सोशल मीडिया पर तमाम लोग जश्न मना रहे हैं लोग इसलिए खुश है कि वह अब्दुल के पास नहीं सचिन के पास भाग कर आई है कहीं देश के साथ खुलेआम भावनाओं का इस्तेमाल कर दुश्मन देश कोई बड़ी साजिश तो नहीं रच रहा क्या किसी भी विदेशी नागरिक को इस तरह भारत में घुसपैठ का अधिकार है क्या यह महिला देश की सुरक्षा ऐजेंसियों और सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण सवाल खड़ा नहीं कर रही यह सवाल सोचनीय है भारत सरकार को इस महिला पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इसकी असलियत को उजागर करना चाहिए
जय हिंद
जानकारी सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त तथ्यों पर आधारित