उत्तर प्रदेश राज्य

#shahjahanpur : अर्न्तजनपदीय चोर गैंग का पर्दाफ़ाश, सरगना सहित 3 अभियुक्त गिरफ़्तार : अंकित लोधी राजपूत की रिपोर्ट

अंकित लोधी राजपूत जलालाबाद
=============
*#shahjahanpurpol*
*प्रेस नोट सराहनीय कार्य दिनांक 19.05.2023*
*(एस0ओ0जी0 टीम एवं थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर)*
*अर्न्तजनपदीय चोर गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, करीब आधा दर्जन चोरी की घटनाओ का सफल अनावरण, चोरी के 26,800/रू0 नगद, 05 मो0फोन, 15 जोडी पायल, आधार कार्ड/पासबुक सहित अवैध असलहां एवं घटना में प्रयुक्त हाई स्पीड बाईक बरामद।*

विगत करीब एक माह में जनपद के दो थानाक्षेत्रो में बैंक से रूपया निकालने वाले व्यक्तियो के साथ अज्ञात अभि0गण द्वारा नगदी चोरी की घटना होना प्रकाश में आया । दोनो ही घटनाओं में वादी मुकदमा बैक से रूपया लेकर थैले में रखकर अपने वाहन से चला तथा बैक से कुछ दूर जाकर किसी अन्य कार्य से रूका तो तभी उसके रूपये अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी हो गये। इन घटनाओ से पाया गया कि जनपद में किसी गैंग की मूवमेन्ट है जो बैको या उसके आस-पास मौजूद रहकर ऐसे व्यक्तियो को चिन्हित करके उनके साथ घटनाएं कारित कर रहा है। पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर द्वारा इस गैंग की मूवमेन्ट पता कर इसे बस्ट करने हेतु स्थानीय पुलिस के साथ जनपदीय एस0ओ0जी/सर्विलान्स टीम को भी निर्देशित कर टास्क दिया गया था ।

श्री एस0 आनन्द, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देंशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पुवायां के निकट पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0 टीम को दिनांक 18.05.23 की रात्रि में विश्वस्त सूत्रो से जानकारी मिली कि उक्त गैंग की मूवमेन्ट पुवायां थाना क्षेत्र में है तो उक्त सूचना पर एस0ओ0जी0 टीम द्वारा तत्काल पुवायां पुलिस के साथ संयुक्त रूप से पुवायां-मोहम्मदी मार्ग पर प्राप्त सूचना के अनुसार नाकाबन्दी/गाढाबन्दी की गयी एवं मध्यं रात्रि में एक लाल रंग की सुजुकी कम्पनी की जिक्सर मो0सा0 पर सवार तीन व्यक्तियो को पकडा गया तो उनके कब्जे से कुल 26,800/रू0 नगद, पॉच मोबाईल फोन, 15 जोडी पायल एवं अलग अलग व्यक्तियो के कई आधार कार्ड, पासबुक व चैक एवं दो अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुये । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में पकडे गये व्यक्तियो द्वारा पूछताछ पर जनपद शाहजहांपुर के कस्बा पुवाया, तिलहर सहित प्रदेश के अन्य जनपदो में करीब आधा दर्जन चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया एवं उनके कब्जे से बरामद रूपये, आधार कार्ड/पासबुक आदि विभिन्न चोरी की घटनाओ से सम्बन्धित होना बताया गया। पकडे गये तीनो व्यक्तियो की नियमानुसार गिर0 करके थाना पुवायां पर सुसगत धाराओ में उनके विरूद्व अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभि0गण से विस्तृत पूछताछ की जा रही है पूछताछ पर प्रकाश में आये तथ्यो के आधार पर अग्रिम कार्यवाही करते हुये इन्हे मय माल के मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

*गिरफ्तार किये गये अभि0गण के नाम/पताः*-
1-अरूण कुमार पुत्र दुसान नि0 ग्राम कैथोलिया सथरा थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई।
(गैंग सरगना)
2-विवेक कुमार पुत्र रिषी कान्त नि0 नि0 ग्राम ककेडी थाना साण्डी जनपद हरदोई।
3-आकाश उर्फ आलोक पुत्र ऋषिकान्त नि0 ग्राम ककेडी थाना साण्डी जनपद हरदोई हाल नि0 ग्राम कैथोलिया सथरा थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई।

*बरामदगी का विवरणः*-
1-कुल 26,800/रूपये नगद (चोरी की घटनाओ से सम्बन्धित)
2-05 मोबाईल फोन (चोरी की घटनाओ से सम्बन्धित)
3-एक मो0सा0 रजिस्ट्रेंशन नम्बर-यूपी 30ऐयू-2990 (सुजुकी जिक्सर)
4-15 जोडी पायल (सफेद धातु)
5-वादी मुकदमा की बैक पास बुक/चैक (पुवाया की घटना से सम्बन्धित)
6-कुल तीन आधार कार्ड (तिलहर/बालामऊ, उन्नाव की घटना से सम्बन्धित)
7-एक अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस
8-एक अवैध तमंचा 12 बोर मय कारतूस

*गिरफ्तारी का स्थान/समयः*-
पुवायां-मोहम्मदी मार्ग पर आनन्द मैरिज लॉन के पास, थाना क्षेत्र पुवायां।
समय करीब 02.15 बजे प्रातः दिनांक 19.05.2023

*अनावरण हुये अभियोगो का विवरणः*-
1-मु0अ0सं0 371/23 धारा 379,411 भादवि थाना पुवाया, जिला शाहजहांपुर।
2- मु0अ0सं0 257/23 धारा 379,411 भादवि थाना तिलहर, जिला शाहजहांपुर।
3- मु0अ0सं0 83/23 धारा 379,411 भादवि थाना बागरमऊ, जिला उन्नाव।
4- मु0अ0सं0 371/23 धारा 379,411 भादवि थाना बागरमऊ, जिला उन्नाव।

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*-
मु0अ0सं0-385/2023 धारा 411 भादवि, 41/102 द0प्र0स0 व 03/25 शस्त्र अधि0 थाना पुवाया जिला शाहजहांपुर।

*पूछताछ का संक्षिप्त विवरण*-
पकडे गये तीनो अभि0गण द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वे सभी जनपद हरदोई के रहने वाले है तथा आपस मे रिश्तेदार है आकाश एवं विवेक सगे भाई है तथा अरूण आकाश का ससुर है। हमारे गैंग में एक अन्य सदस्य संगम पुत्र अरूण भी है । हम चारो ने मिलकर एक गैग बना रखा है हमारे पास सुजुकी कम्पनी की जिक्सर बाईक है जिसका प्रयोग हम लोग चोरी की घटना करने में करते है। हम लोग अलग अलग जनपदो शाहजहांपुर, उन्नाव, पीलीभीत, कन्नौज, कासंगज इत्यादि में जाकर बैको के आस-पास लगकर पहले रैकी करते है तथा हममे से एक लोग बैंक के अन्दर जाकर ऐसे व्यक्ति को चिन्हित करता है जो पैसे निकालकर थैले इत्यादि में रखकर लेकर जाता है क्योकि ऐसा व्यक्ति पैसो के थैले को या तो गाडी पर टागता है या तो डिग्गी इत्यादि में रखता है। जब वह व्यक्ति बैक से पैसा लेकर चल देता है तो हम लोग मो0सा0 से उसके पीछे पीछे चल देते है तथा रास्ते में मौका पाकर उसका रूपयो का थैला चोरी कर लेते है। इसके अलावा अलग अलग जिलो में गंगा किनारे व अन्य स्थानो पर लगने वाले मेलो में जाकर भी हम लोग वहा पर आये व्यक्तियो का रूपया, मो0फोन व अन्य कीमती सामान चोरी करते है। हमारे पास से जो आधार कार्ड, पासबुक, चैक इत्यादि कागज मिले है वो सभी हमारे द्वारा रूपयो के साथ चुराये हुये है बाकी कागज तो हम लोग फेक देते है काम के कागज अपने पास सिम व किराये पर कमरा लेने के समय फर्जी आई0डी0 देने के लिये रख लेते है । कुछ दिन पहले बागरमऊ में हमारे द्वारा चोरी की घटना करते समय हम लोगो की फोटो सीसीटीवी कैमरे में आ गयी तो हम लोग पुलिस से बचने के लिये हरदोई से आकर शाहजहांपुर में एकान्त में किराये का कमरा लेकर छिपकर यहा पर रह रहे थे तथा शाहजहांपुर के आस-पास कस्बो में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

*पुलिस टीम का विवरणः*-
(एस0ओ0जी टीम,शाहजहांपुर) (थाना पुवायां पुलिस)
1-उ0नि0 श्री रोहित कुमार, प्रभारी 1-वरि0उ0नि0 श्री जुगल किषोर पाल
2-मु0आ0 खालिद हुसैन 2-उ0नि0 श्री नरगेश कुमार
3-मु0आ0 राजाराम पाल सिंह 3-मु0आ0 गोपाल सिंह
4-मु0आ0 उदयवीर सिंह 4-का0 गौतम सिंह
5-मु0आ0 तौसीम हैदर
6-मु0आ0 ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह
7-मु0आ0 रामसंजीवन (सर्विलान्स टीम)
8-का0 दिलीप कुमार 1-मु0आ0 विपिन कुमार
9-का0 प्रभात चौधरी 2-का0 शिवम कुमार
10-चालक कपिल ठाकुर 3-का0 मुकुल खोकर