उत्तर प्रदेश राज्य

#shamli : राशिद की 4 हिंदू पत्नियां, एक मुस्लिम, छठी बार हिंदू लड़की से निकाह की शिकायत, 22 जून को हिन्दू महापंचायत!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
4 हिंदू पत्नियां, एक मुस्लिम, छठी बार हिंदू लड़की से निकाह की शिकायत, पुलिस ने आरोपो की जांच के बाद कार्यवाही का दिया आश्वासन… हिन्दू संगठनों ने 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम.. अन्यथा 22 जून को हिन्दू महापंचायत

UP : शामली से हैरतअंगेज मामला सामने आया है. एक हिंदू लड़की के कथित रूप से धर्मांतरण और निकाह की घटना से इलाके में माहौल गरमा गया है. आरोप है कि मुस्लिम युवक राशिद ने पहले ही 5 निकाह कर रखे हैं.उसकी 4 पत्नियां हिंदू हैं और एक मुस्लिम है. आरोप है की उसने अब छठी बार हिन्दू लड़की से निकाह कर लिया हैँ.मामला सामने आने के बाद बजरंग दल और हिंदू धर्म प्रचारक स्वामी यशवीर सिंह के संगठन के लोग बाबरी थाने पहुंचे और खूब हंगामा किया. उन्होंने बाबरी थाना के SHO को चेतावनी देते हुए कहा कि वह हिंदू लड़की को 24 घंटे के भीतर बरामद करें वरना मुस्लिम युवक के गांव आदमपुर में 22 जून को हिन्दू महा पंचायत की जाएगी. इसके बाद एसएचओ देवेंद्र शर्मा ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया…

दरअसल 19 साल की लड़की जिले के आदमपुर गांव की रहने वाली है. वह तीन महीने पहले छपरौली थाने के सनौली नगला गांव में अपने मामा के घर रहने के लिए आई थी. लेकिन रहस्यमयी परिस्थितियों में अचानक वह गुमशुदा हो गई. बाद में मालूम चला कि बहला-फुसलाकर एक मुस्लिम युवक ने उसको किडनैप कर लिया है.इसके बाद परिजनों ने पूरी बात मुजफ्फरनगर जिले के बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर सिंह और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को बताई. सैकड़ों कार्यकर्ता बाबरी थाने के बाहर जमा हुए और उन्होंने SHO को चेतावनी देते हुए मुस्लिम युवक के चंगुल से हिंदू लड़की को छुड़ाने और आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा.