Abhishek Anand Journalist 🇮🇳
@TweetAbhishekA
Spicejet की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में 50 साल का एक आदमी, एयरहोस्टेस के अंडरवियर की तस्वीर लेता पकड़ा गया.
मानवी
@flyspicejet
फ्लाइट 157 में सफर कर रही थी. इस दौरान बगल की सीट पर बैठा आदमी एयरहोस्टेस की अश्लील फोटोज क्लिक कर रहा है.
मानवी ने एयरहोस्टेस को बताया. एयरहोस्टेस ने कहा कि उसे भी शक हुआ था. इसके बाद आरोपी व्यक्ति का फोन चेक किया गया तो उसमें फोटोज देखकर प्लेन के बाकी पैसेंजर्स भी हैरान रह गए.
जब एयरहोस्टेस आरोपी व्यक्ति को खाना सर्व कर रही थी, उस वक्त वह मोबाइल नीचे करके उसके अंडरगार्मेंट्स और पैरों की फोटो क्लिक कर रहा था. आरोपी ने कुछ और लड़कियों के भी फोटोज भी फोन में क्लिक किए थे.
जब मानवी ने आरोपी के ऊपर कैमरा किया तो देखिए उसका रिएक्शन क्या था?
Spicejet की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में 50 साल का एक आदमी, एयरहोस्टेस के अंडरवियर की तस्वीर लेता पकड़ा गया.
मानवी @flyspicejet फ्लाइट 157 में सफर कर रही थी. इस दौरान बगल की सीट पर बैठा आदमी एयरहोस्टेस की अश्लील फोटोज क्लिक कर रहा है.
मानवी ने एयरहोस्टेस को बताया. एयरहोस्टेस ने कहा… pic.twitter.com/m5yHmPzJnr— Abhishek Anand Journalist 🇮🇳 (@TweetAbhishekA) August 18, 2023