मुज़फ़्फ़रनगर: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पुलिसकर्मियों संग रक्षाबंधन मनाने आई सना थानवी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया जाने वाला उपहार उसके जीवन का सबसे बड़ा उपहार होगा।
आज दर्जनों बहनों ने नई मंडी थाने में पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। वहां पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव एवं एसपी सिटी ओमबीर सिंह ने रखी बांधने आई लड़कियों एवं महिलाओं को उपहार भेंट किये। एसएसपी ने बुलंद आवाज़ में पूछा कि आप में से कौन है जो इंस्पेक्टर बनना चाहती है? यह सुनकर थाने में मौजूद सभी सदस्य हैरान रह गए।
उत्साहित होकर सना थानवी नामक लड़की ने जोर से कहा कि “मैं बनूंगी थाना प्रभारी” एसपी सिटी ओमबीर सिंह ने सना को एक दिन के लिए नई मंडी एसएचओ बनने के लिए कहा। और समस्त अधिकारीगणों ने सना थानवी को एक दिन के लिए नई मंडी थाना प्रभारी बनाया।
उत्साह से भरपूर सना थानवी ने बताया कि वह बीएड कर रही हैं और वह अपने देश की रक्षा के लिए एक सक्षम अधिकारी के रूप में देश की सेवा करना चाहती हैं। जिस वक्त सना थानवी को एसएचओ की कैप दी गई तो पूरा थाना तालियों की आवाज़ गूंज उठा। एसएसपी द्वारा अचंभित करने वाले उपहार को देखकर जनता ने खुशी जाहिर की है।
‘राखी विथ खाकी’ की धूम ने जनता का मन जीता यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने रविवार को प्रदेश के सभी थानों में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने का निर्देश दिया है, डीजीपी के निर्देश के बाद मुजफ्फरनगर एसएसपी अनंत देव तिवारी के नेतृत्व में जिले के सभी थानों में पुलिस कर्मियों ने बहनों के साथ राखी बंधवाकर उन्हें सुरक्षा का वचन दिया, त्यौहार पर ड्यूटी के साथ-साथ थानेदारों ने राखी बंधवाने के बाद उन्हें अपना मोबाइल नंबर दिया और उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
बुढ़ाना में बस स्टैंड पर सीओ हरिराम सिंह यादव के साथ बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा, कस्बा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर शौबीर नागर, सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह व हमराह शिवकुमार त्यागी ने यात्री बहनों के साथ महिला पुलिसकर्मी बहनों से राखी बंधवाई इसी दौरान बाजार में भी राखी बंधवाने के साथ पुलिस ने लड़कियों को अपना नंबर देकर उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
शाहपुर थाने में प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह व कस्बा इंचार्ज सचिन त्यागी, सब इंस्पेक्टर निर्दोष त्यागी हमराह विपिन राणा ने थाने में बहनों से राखी बंधवाई उसके बाद क्षेत्र के बाजारों में गश्त के दौरान लड़कियों से राखी बंधवाकर उन्हें अपना मोबाइल नंबर प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह ने दिया और उने सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
सीओ हरिराम यादव ने कहा जो आज बुढ़ाना पुलिस, शाहपुर पुलिस थाने के साथ साथ बस स्टैण्ड पर बहनों से राखी बंधवा रही है और उन्हें अपना नंबर दे रही है वह बहुत अच्छी पहल है इससे पुलिस की छवि क्षेत्र की जनता के बीच बेहतर होगी और एक बेहतर विश्वास