उत्तर प्रदेश

BSP ऑफिस से हटीं मायावती और अंबेडकर की मुर्तिया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के मुख्यालय पर लगीं तीन बड़ी प्रतिमाएं हटा दी गईं हैं. पार्टी ऑफिस के बड़े प्लेटफॉर्म पर कांशीराम, डॉ. बीआर अंबेडकर और बसपा प्रमुख मायावती की प्रतिमाएं मौजूद रहती थीं, जो अब नहीं दिख रही हैं. हालांकि अभी प्रतिमाएं हटाने की वजह स्पष्ट नहीं है. बीएसपी चीफ मायावती कई मौकों पर इन प्रतिमाओं के पास पहुंचकर पुष्प अर्पित करती रहीं हैं.

बता दें कि साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं अगले साल की शुरुआत में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं विपक्षी दल एकजुट होकर एनडीए को सत्ता से बाहर करने के लिए प्लान बना रहे हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा सांसद चुनकर भेजने वाले सूबे उत्तर प्रदेश में सियासी पारा हाई होना स्वाभाविक है.