देश

अडानी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट की एंट्री..

अडानी-हिंडनबर्ग केस में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी के गठन का आदेश दिया है. कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी की अध्यक्षता रिटायर जस्टिस एएम सप्रे करेंगे. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि SEBI इस मामले में जांच जारी रखेगी और 2 महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सेबी हिंडनबर्ग रिपोर्ट और मार्केट वायलेशन समेत दोनों आरोपों पर पहले से जांच कर रही है. ऐसे में सेबी की जांच जारी रहेगी. SEBI को 2 महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करनी है.

नई दिल्ली। अडानी-हिंडनबर्ग मामले में’आज सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश सामने आया है। कोर्ट ने मामले की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी के गठन का आदेश दिया है। रिटायर जस्टिस एएम सप्रे इस सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रही इस 5 सदस्यों वाली कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा कोर्ट ने आगे अडानी-हिंडनबर्ग मामले की SEBI को जांच जारी रखने और 2 महीने की भीतर रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा गया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जो एक्सपर्ट कमेटी जांच के लिए बन रही है उसमें ओपी भट्ट, केवी कामथ, नंदन निलकेनी, जस्टिस जेपी देवधर, सोमशेखर सुंदरेशन शामिल हैं। इस कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अभय मनोहर सप्रे द्वारा की जाएगी।

adani

दरअसल मामला तब शुरू हुआ जब अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट सामने आई। ये रिपोर्ट भारतीय उद्यमी और अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप को लेकर थी। इस रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अडानी ग्रुप पर मार्केट में हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। ये रिपोर्ट काफी चौंकाने वाली थी ऐसे में इसके सामने आते ही अडानी ग्रुप के शेयर एकाएक धड़ाम होते दिखे। हालांकि इन आरोपों पर गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की तरफ से सफाई दी गई और कहा गया कि ये सभी अपवाह है।