खेल

महिला अंडर–19 टी-20 विश्व कप में शेफ़ाली वर्मा करेंगी भारतीय टीम की कप्तानी

अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ के लिए भारत की अंडर -19 महिला टीम का एलान किया गया है.

अंडर-19 आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 14 जनवरी 2023 से 29 जनवरी 2023 तक दक्षिण अफ़्रीका में खेला जाएगा, इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी.

भारत को ग्रुप डी में दक्षिण अफ़्रीका, यूएई, स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है.

भारत की टीम इस प्रकार है: शेफ़ाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावक (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेट कीपर), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहडिया, हर्ले गाला, ऋषिता बसु (विकेट कीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पर्शवी चोपड़ा, तितास साधु, फ़लक नाज़, शबनम एमडी, शिखा, नजला सीएसी, यशश्री.


BCCI Women
@BCCIWomen

🚨 NEWS 🚨: India U19 Women’s squad for ICC World Cup and SA series announced.