राजस्थान के कोटा में छात्रा 1 साल से नीट की तैयारी कर रही है. इसी साल अगस्त में वो कोटा के जवाहर नगर में शिफ्ट हुई है. नाम और पहचान न उजागर करने की शर्त पर उसने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 4 बजे मेस वाले का पेमेंट देने और दवा लेने हॉस्टल से निकली थी. पहले मेस पर गई लेकिन वहां कोई नहीं मिला.
वहां से कुछ दूर मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई. मेडिकल स्टोर में 3 लोग थे. उसने दवा ली. इसी दौरान दुकानदार के पूछने पर उसने अपना मोबाइल नंबर शेयर किया और हॉस्टल लौट गई. इसके बाद छात्रा ने बताया, “रात 7 बजकर 33 मिनट पर उसके वाट्सएप पर अनजान नंबर से एक के बाद एक कई मैसेज आए. मैसेज करने वाले ने लिखा “यू आर सो क्यूट, मैं आपको पसंद करता हूं”. जब उससे पूछा आप कौन हो तो उसने लिखा ‘बताऊंगा तो किसी से बोलोगी तो नहीं’. लड़की के हां कहने पर उसने कॉल रिसीव करने की बात कही. इस दौरान उसने बताया कि वो मेडिकल स्टोर पर काम करता है”.
इसके बाद उसने एक वीडियो शेयर कर अपना दर्द बयां किया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़िता के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है. उसकी पहचनन फरहान के रूप में हुई है. उससे उससे पूछताछ कर रही है.