देश

ग़ज़ा में कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय क़ानून नहीं, जिसे कुचला न गया हो, कोई ऐसी मर्यादा नहीं, जिसे तार-तार न किया गया हो-@priyankagandhi

Priyanka Gandhi Vadra
@priyankagandhi
·
===========

गाजा में 7000 मनुष्यों की हत्या के बाद भी रक्तपात और हिंसा का दौर थमा नहीं। इन 7000 लोगों में से 3000 मासूम बच्चे थे।

कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं, जिसे कुचला न गया हो। कोई ऐसी मर्यादा नहीं, जिसे तार-तार न किया गया हो। कोई ऐसा क़ायदा नहीं, जिसकी धज्जियाँ न उड़ी हों।

मनुष्यता की सामूहिक चेतना आख़िर और कितनी जानें चली जाने के बाद जागेगी, या ऐसी कोई चेतना अब बची ही नहीं?