देश

छीच में चोरों ने बोला धावा, लाखो के ज़ेवर व नक़दी ले उड़े, सीसीटीवी में हुए क़ैद : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

छीच में चोरों ने बोला धावा, लाखो के जेवर व नगदी ले उड़े, सीसीटीवी में हुए कैद

धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान

छींच में चोरों ने शनिवार रात धावा बोला। एक के बाद एक 6 मकानों के ताले तोड़े चोर यहाँ दो घर से 6 लाखों रुपए के जेवर और 5 हजार नकदी ले उड़े। वारदात सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हुई है। रात करीब 2:30 बजे दो बाइक पर 6 संदिग्ध गांव में पहुंचे। इसमें एक युवती भी थी। एक बदमाश के हाथ में तलवार तो दूसरे के हाथ में कटर मशीन थी। ग्रामीणो ने बताया कि चोरों ने जिन मकानों को निशाना बनाया उनके पड़ोसियों के मकान के घर के आगे कुंडी बंद कर दी। इसके बाद मकानों के ताले तोड़े और नहीं टूटे तो कटर मशीन से काट दिए। वारदात का खुलासा शनिवार सुबह हुआ। इस पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। एक जगह वारदात के बाद दूसरे घर से भी जेवर चोरी की बात सामने आई। इसके बाद चार अन्य मकान के ताले टूटने की सूचना के साथ ही ग्रामीणों ने रोष जताया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रोड लाइट नहीं है और पुलिस गश्त के भी इंतजाम नहीं हैं। इसकी वजह से चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पहले भी बैंक में चोरी हुई, जिसका खुलासा नहीं हुआ है। चोरी की सूचना के बावजूद पुलिस दो घण्टे बाद मौके पर पहुंची