दुनिया

Turkey की राजधानी इस्तांबुल में बम धमाका, छह लोगों की मौत और 53 लोग घायल : वीडियो

 

 

तुर्की (Turkey) की राजधानी इस्तांबुल (Istanbul) के तकसीम स्क्वायर (Taksim Square) में बम धमाका हुआ है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और कुल 53 लोग घायल हो गये हैं. ये धमाका रविवार (13 नवंबर) को इस्तांबुल के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में उस वक्त हुआ, जब वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस्तांबुल में रविवार को हुआ हमला एक आतंकी हमला था. तुर्की की सरकार के मुताबिक हमले के पैटर्न और जांच से पता चलता है कि ये हमला आतंकी हमला था.

धमाके के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस पहुंच गई है. विस्फोट किस वजह से हुआ इस संबंध में अभी जानकारी नहीं मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट के बाद इलाका खाली करा लिया गया.

वीडियो में धमाका कम तीव्रता का दिखाई दे रहा है. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक ब्लास्ट शाम 4:15 मिनट (तुर्की के समय के अनुसार) पर हुआ. तुर्की में हुआ ये विस्फोट पहला नहीं है. इससे पहले भी 2017 और 2015 में इस्लामिक स्टेट और कुछ कुर्द समूहों ने यहां धमाके किए थे.

Sarwar 🌐
@ferozwala
An explosion has been reported in #Istanbul’s iconic #Istiklal street.

It is claimed that a person blew himself up on the historical Istiklal street in Istanbul.
#Türkiye #Breaking

BNL NEWS
@BreakingNLive_

BREAKING: At least 4 dead following explosion in central #Istanbul, Turkey. Looks like it was a bomb explosion.
#taksim #istiklal #bomba

BNL NEWS
@BreakingNLive_

BREAKING: Footage shows moment of bomb explosion in central #Istanbul, in which at least 6 people have died.