ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में गिरने से 10 लोगों की मौत
लखनऊ के इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. हादसे में करीब 50 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बिना किसी देरी के बचाव कार्य शुरू किया. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और लोगों की मदद से 37 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हादसे के बाद तालाब में डूबने से अब तक कुल दस लोगों की मौत हो चुकी है. लखनऊ हादसे पर सीएम योगी ने शोक जताया है. घायलों के उपचार हेतु दिये निर्देश हैं. साथ ही मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपए राहत राशि दिये जाने के आदेश दिए हैं.