उत्तर प्रदेश राज्य

UP : प्रेमी संग मिलकर शौहर का किया क़त्ल…लाश शौचालय के गड्ढे में कर दी दफ़न!


TRUE STORY
@TrueStoryUP
प्रेमी संग मिलकर शौहर का किया कत्ल… लाश शौचालय के गड्ढे में कर दी दफन… अब पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

UP: मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी क्षेत्र में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर शौहर की हत्या कर दी। शव को शौचालय के लिए बनाए गए गड्ढ़े में दबा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। प्रशासन की अनुमति के बाद ही गड्ढ़ा खुदवाया जाएगा और शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मांडला गांव निवासी सागर छह जून को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। परिजनों ने थाने में सूचना दी। बुधवार की रात रिश्तेदारों और परिजनों ने सागर की पत्नी आशिया और सौतेले भाई सुहैल पर अंदेशा जताते हुए सख्ती से पूछताछ की।पूछताछ में दोनों ने हत्या की बाद स्वीकार की। परिजनों ने पुलिस बुलाकर दोनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि आशिया और सुहैल के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसका सागर विरोध करता था। इसके बाद दोनों ने मिलकर सागर की हत्या कर डाली।दोनों ने हत्या कर निर्माणाधीन मकान में बनाए गए शौचालय के गड्ढ़े में शव दबा दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।