उत्तर प्रदेश राज्य

Video:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर हिन्दू युवा वाहिनी ने करी चढ़ाई,लाठीचार्ज में तीन छात्र बुरी तरह घायल

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्नाह की तस्वीर को लेकर जन्मा विवाद अब खूनी संघर्ष में बदल गया है,जबकि बिजेपी के मंत्री ने जिन्नाह को महापुरूष बताया है हिंदू युवा वाहिनी भी अब इस विवाद में कूद गई है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार (2 मई) को जिन्ना का पुतला फूंका। इस प्रदर्शन के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और एएमयू छात्रों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

हिन्दू युवावाहिनी के कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर यूनिवर्सिटी गेट पर पहुँचे और हंगमेंबाज़ी करने लगे और अंदर घुसने की कोशिश की।घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इसमें एएमयू के तीन छात्र के घायल होने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। इसके बाद वहां आला प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए और आरएएफ के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया है।

टकराव की यह घटना उस वक्त हुई जब पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी एक कार्यक्रम में शिरकत करने एएमयू परिसर में ही मौजूद थे। मालूम हो कि एएमयू के छात्रसंघ भवन में जिन्ना की तस्वीर लगी थी।

भाजपा सांसद सतीश गौतम ने इसको लेकर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर को पत्र लिखकर जिन्ना की तस्वीर लगाने पर सवाल उठाए थे। इसके बाद हिंदू युवा वाहिनी ने जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए एएमयू प्रशासन को 48 घंटे की मोहलत देने का ऐलान किया था।