भारत जैसे बड़े देश में फेसबुक का चलन बड़ी तेजी से बढ़ रहा है भारत की 125 करोड़ आबादी में एक रिपोर्ट के अनुसार हर छटा व्यक्ति फेसबुक चलाता है यानी लगभग 20 करोड़ भारतीय नागरिक फेसबुक के यूज़र हैं,ये बहुत बड़ी संख्या है फेसबुक का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल करने वाले देशों में अमेरिका पहले नम्बर पर है उसके बाद भारत का नम्बर आता है।
फेसबुक अकाउंट अब लोगों का स्टेटस सिम्बल बन गया है आम आदमी की ज़िंदगी पर इसका प्रभाव पड़े या न पड़े लेकिन सेलिब्रिटी लोगों के लिये ये बहुत काम की चीज़ है सिनेमा जगत ने इसको प्रमोशन के लिये इस्तेमाल किया है तो वही खेल खिलाड़ी भी इससे जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
फेसबुक पर जन प्रतिनिधि भी जुड़े और उन्होंने अपने पेज़ बनाने शुरू करे जिसके बाद लोगों को लगने लगा कि वो अपने नेता से सीधे जुड़ गए हैं,कई सारी पार्टी तो चुनाव में टिकट ही जब देरही हैं जब फेसबुक पर फैन्स फोलिवंग ज़्यादा से ज़्यादा हो।
फेसबुक ने भारतीय राजनीतिज्ञों के पेज़ पर कड़ी नज़र रखते हुए ये देखा कि सबसे ज़्यादा भारत मे मशहूर और आम आदमी से जुड़ा लोकसभा और राज्यसभा साँसद कौन है? फेसबुक ने ये सर्वे 1 जनवरी 2017 से 31 दिसम्बर 2017 के बीच किया जिसमें राज्यसभा साँसदों में पहले नम्बर पर क्रिकेट जगत भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम है ,दूसरे नम्बर आरके सिन्हा,तीसरे नम्बर पर अमित शाह का नम्बर आया।
इसी प्रकार से लोकसभा साँसदों में पहले नम्बर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,दूसरे नम्बर असदउद्दीन ओवैसी और तीसरे नम्बर पर पँजाब से आम आदमी पार्टी के साँसद भगवंत मान हैं।
फेसबुक ने इन तमाम फेसबुक पेज़ को अवार्ड दिया है साँसद असदउद्दीन ओवैसी ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए अपने आईटी सेल को इसके लिये धन्यवाद कहा है ।
Thank you to @syedKashaf95 & many members of MIM who had supported,interacted but still a long way to go most important need to work more hard on the ground first,then all other mediums
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 29, 2018
ओवैसी ने लिखा है कि “कश्फ और एमआईएम के अन्य सहायक सदस्यों के लिए धन्यवाद, हमें अभी बहुत सफर तय करना और इसमें और ज़्यादा काम करके सुधार लाना है ताकि हम प्रभावी रूप से आने वाले संसदीय चुनाव में प्रभावी रूप से एमआईएम के संदेश का संवाद कर सकें।
फेसबुक ने असदउद्दीन ओवैसी को सेकंड बेस्ट फ़ेसबुक पेज़ का अवार्ड दिया है,और असदउद्दीन ओवैसी के फेसबुक पेज का नम्बर भारत के टॉप तीन लोकसभा साँसद में शुमार किया है,असदउद्दीन ओवैसी के फेसबुक पेज से लगभग 24 लाख लोग जुड़े हुए हैं जो बहुत बड़ी संख्या है,जो इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में ओवैसी देश मे बड़ी ताकत बनेंगे।