नई दिल्ली: आईपीएल 11 धीरे धीरे रोज़ाना अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुँच रहा है,जिसमें रोज़ाना रिकॉर्ड बन रहे हैं,और क्रिकेट फैंस रोमांचित होरहे हैं,खेल जगत में आईपीएल ने क्रिकेट को बदल कर रख दिया है,इसमें देशों की सीमाओं की कोई क़ैद या पाबन्दी नही है,दो देशों के खिलाड़ी एक दूसरे के सामने एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं।
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें क्रिकेटर एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त रहते हैं,विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू कुछ ज़्यादा खास नही कर पारही है। मगर ऐसी विषम परिस्थितियों में भी टीम के खिलाड़ियों के बीच आपसी प्यार बना हुआ है। ताजा उदाहरण उस वक्त देखा गया जब RCB के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के घर हुई बिरयानी पार्टी में पूरी टीम शामिल हुई।
दरअसल 7 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सनराइजर्स से हैदराबाद में मुकाबला था। इस दौरान पूरी टीम ने तेज गेंदबाज सिराज के घर जाकर खाना खाया। खुद कप्तान विराट कोहली भी सिराज के घऱ पहुंचे थे और जमकर बिरयानी का लुत्फ उठाया था। इसके बाद सिराज ने कोहली के साथ बेहद प्यारी तस्वीर साझा करते हुए एक इमोशनल सी लाइन भी लिखी।
https://www.instagram.com/p/Bihm2gBDwTA/
सिराज ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की। एक तस्वीर में उनके माता-पिता के साथ पूरी बैंगलोर की टीम खड़ी दिख रही है। इसके कैप्शन में सिराज ने लिखा, ‘आप सभी का स्वागत करना मेरे और मेरे परिवार के लिए सौभाग्य की बात थी। सभी को धन्यवाद कि आप लोग अपने बिजी शैड्यूल से वक्त निकालकर मेरे घर आए और डिनर किया। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’
विराट के साथ गले मिलते हुए क्लीक की गई तस्वीर को पोस्ट करते हुए सिराज लिखते हैं, ‘आपका धन्यवाद विराट कोहली भैया। मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा गिफ्ट।’ सिराज और विराट कोहली की ये तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। जो भी इस तस्वीर को देख रहा है तारीफ करते नहीं थक रहा।
https://www.instagram.com/p/BieV8fHjuUJ/
याद हो कि, 7 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सनराइजर्स हैदराबाद से मैच था। इस मैच में हैदराबाद ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। मैच में भले ही आरसीबी को जीत नसीब नहीं हुई। मगर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर्स में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।