नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने खास प्रोग्राम “मन की बात” में कई सारे मुद्दो पर जमकर चर्चा करी और लोगों की ज़िन्दगी में बदलाव लाने के लिये कई सारी प्रेरणादायक कहानी सुनाई, ताकि आम आदमी की ज़िंदगी में सकारात्मक बदलाव लाया जासके।
प्रधानमंत्री ने चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना ने देश के गरीबों, दलितों, और कई जनजातीय समुदाय के लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है और उनके जीवन को मजबूत किया हैं। पीएम ने इस अवसर पर भारत के प्रसिद्द कवि मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी ‘ईदगाह’ का जिक्र भी किया।
ईदगाह का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि बचपन में एक कहानी सुनी थी, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। मुंशी प्रेमचंद ने बहुत मशहूर कहानी ईदगाह लिखी थी। इस कहाने का एक अहम किरदार हामिद था, इस पर पीएम ने कहा कि उस हामिद को मैं कभी भूल नहीं सकता. वो मुझे हमेशा याद रहता हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि वो मेले में मिठाई न खाकर अपनी दादी के लिए चिमटा लाता है, ताकि दादी के हाथ न जल जाएं। उसकी दादी को कोई चोट ना आए।
उन्होंने कहा कि एक हामिद जब अपनी दादी की चिंता कर सकता हैं तो फिर मैं क्यों नहीं कर सकता। गौरतलब है कि मुंशी प्रेमचंद भारत के प्रसिद्ध कवि थे। और यह कहानी हम सभी ने स्कूल के दिनों में पाठ्यक्रम में अवश्य पढ़ी होंगी।