देश

Video:ईद के त्योहार पर समाज में भाईचारा बढ़ेगा,और हिन्दू मुस्लिम के रिश्ते मज़बूत होंगे:नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमज़ान उल मुबारक के शुरू में जब बहतरीन अंदाज़ में रमजान की मुबारकबाद दी थी तो कट्टर समर्थकों ने मोदी को ट्रोल किया था और मोदी जी की आलोचना करी थी,तथा काफी भड़काऊ कॉमेंट ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किये गए थे।

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ईद की शुभकामना दी और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस त्योहार से समाज में भाईचारे को मजबूती मिलेगी।

मोदी ने रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 44वें मासिक संस्करण के दौरान अपने संबोधन में कहा, रमजान के पूरे महीने के उपवास के बाद ईद का उत्सव मनाया जाता है। मुझे उम्मीद और विश्वास है कि हर कोई हर्षोल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे उम्मीद है कि ईद का त्योहार समाज में भाईचारे के संबंध को मजबूती प्रदान करेगा। इस साल ईद 14 जून को मनाए जाने की संभावना है। यह त्योहार दूज का चांद देखने के बाद मनाई जाती है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार पवित्र महीना रमजान की समाप्ति पर ईद मनाई जाती है।

उन्होंने कहा, ‘अब से कुछ दिनों बाद लोग चाद की भी प्रतीक्षा करेंगे। चांद दिखाई देने का अर्थ यह है कि ईद मनाई जा सकती है। रमजान के दौरान एक महीने के उपवास के बाद ईद का पर्व जश्न की शुरुआत का प्रतीक है।

मुझे विश्वास है कि सभी लोग ईद को पूरे उत्साह से मनायेंगे. इस अवसर पर बच्चों को विशेष तौर पर अच्छी ईदी भी मिलेगी। आशा करता हूं कि ईद का त्योहार हमारे समाज में सद्भाव के बंधन को और मजबूती प्रदान करेगा। सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Comments are closed.