कश्मीर राज्य

Video:कठुआ गैंगरेप पर अमिताभ बच्चन ने कहा “इस बारे में बात करना भी मेरे लिये दुखदायी है,आती है मुझे घिन”

नई दिल्‍ली: कठुआ कांड पर पूरे बॉलीवुड ने अपना गुस्‍सा जाहिर किया है. गुरुवार को एक्‍टर अमिताभ बच्‍चन ने भी इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. अमिताभ बच्‍चन ने कहा कि इस घटना से उन्हें ‘घिन’ सी महसूस हो रही है. घटना के संबंध में सवाल करने पर सरकार के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का चेहरा रहे 75 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि इस बारे में बात करना भी दुखदायी है.

अमिताभ ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे उस विषय पर चर्चा करने में घिन आती है. इसलिए उस विषय पर मत पूछो. उसके बारे में बात करना भी खौफनाक है.’ दरअसल गुरुवार को अभिनेता अमिताभ बच्‍चन अपनी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के पहले गाने ‘बडुम्‍बा’ को लॉन्‍च करने जुहू के पीवीआर में पहुंचे. इस मौके पर बिग बी ने पत्रकारों से बात की. कठुआ मामले पर बॉलीवुड के कई सेलीब्रिटीज अपना गुस्‍सा जाहिर कर #JusticeForOurChild चला रहे हैं. इस कैंपेन के तहत करीना कपूर, स्‍वरा भास्‍कार, सोनम कपूर समेत कई बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सामने आ चुकी हैं

अमिताभ ने कहा, ”इस मुद्दे पर बात करना भी घृणास्पद लगता है. इस मुद्दे को मत उठाइए. इस बारे में बात करने में भी भयावह महसूस होता है.” इस दौरान उनके साथ को-एक्टर ऋषि कपूर भी मंच पर मौजूद थे।

दरअसल, 75 वर्ष के अभ‍िनेता से पूछा गया था कि जिस तरह देश में रेप की घटनाएं हो रही हैं, उस पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के ऐंबैसड के तौर पर आपके क्या व‍िचार हैं।

गौरतलब है कि जनवरी में हुई इस घटना में पहले आरोपियों ने बच्ची को एक सप्ताह के लिए बंदी बनाया था. इस दौरान उसके साथ कई बार रेप किया गया. चार्जशीट में कहा गया है कि बच्ची के साथ रेप के बाद आरोपियों ने उसे पत्थर से कुचला ताकि वह यह सुनिश्चित कर सकें कि बच्ची की मौत हो चुकी है.