नई दिल्ली: कठुआ कांड पर पूरे बॉलीवुड ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. गुरुवार को एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस घटना से उन्हें ‘घिन’ सी महसूस हो रही है. घटना के संबंध में सवाल करने पर सरकार के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का चेहरा रहे 75 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि इस बारे में बात करना भी दुखदायी है.
अमिताभ ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे उस विषय पर चर्चा करने में घिन आती है. इसलिए उस विषय पर मत पूछो. उसके बारे में बात करना भी खौफनाक है.’ दरअसल गुरुवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के पहले गाने ‘बडुम्बा’ को लॉन्च करने जुहू के पीवीआर में पहुंचे. इस मौके पर बिग बी ने पत्रकारों से बात की. कठुआ मामले पर बॉलीवुड के कई सेलीब्रिटीज अपना गुस्सा जाहिर कर #JusticeForOurChild चला रहे हैं. इस कैंपेन के तहत करीना कपूर, स्वरा भास्कार, सोनम कपूर समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस सामने आ चुकी हैं
"Disgusted, don't rake it up," says Amitabh Bachchan, asked about rapes
Read here: https://t.co/ikKSmvSzPj pic.twitter.com/GbEpZUXeIS
— NDTV (@ndtv) April 19, 2018
अमिताभ ने कहा, ”इस मुद्दे पर बात करना भी घृणास्पद लगता है. इस मुद्दे को मत उठाइए. इस बारे में बात करने में भी भयावह महसूस होता है.” इस दौरान उनके साथ को-एक्टर ऋषि कपूर भी मंच पर मौजूद थे।
Amitabh Bachchan's reaction on sexual attacks as ambassador to ‘Beti Bachao Beti Padhao’ https://t.co/5JxLFXPZCD via @etimes pic.twitter.com/iUvJCdfPBY
— The Times Of India (@timesofindia) April 19, 2018
दरअसल, 75 वर्ष के अभिनेता से पूछा गया था कि जिस तरह देश में रेप की घटनाएं हो रही हैं, उस पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के ऐंबैसड के तौर पर आपके क्या विचार हैं।
“Don’t bring up this issue. It is terrible to even talk about it””, said actor Amitabh Bachhan on being asked about his views on #rapes in the country, as an ambassador for ‘Beti Bachao, Beti Padhao’, ANI News reported on Thursday https://t.co/q9dxdW9bDp
— National Herald (@NH_India) April 19, 2018
गौरतलब है कि जनवरी में हुई इस घटना में पहले आरोपियों ने बच्ची को एक सप्ताह के लिए बंदी बनाया था. इस दौरान उसके साथ कई बार रेप किया गया. चार्जशीट में कहा गया है कि बच्ची के साथ रेप के बाद आरोपियों ने उसे पत्थर से कुचला ताकि वह यह सुनिश्चित कर सकें कि बच्ची की मौत हो चुकी है.