देश

Video:केरल की मदद के लिये ओवैसी ने अरब अमीरात को कहा शुक्रिया-मोदी को बताया शर्मनाक

नई दिल्ली: ऑल इण्डिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी ने केरल बाढ़ पीड़ितों को 700 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मदद करने पर संयुक्त अरब अमीरात का शुक्रिया अदा किया है।

वहीं दूसरी ओर केरल में बाढ़ से भारी तबाही और बर्बादी पर केरल सरकार द्वारा केंद्र सरकार से 2000 करोड़ की मदद करने की अपील करने पर पीएम मोदी द्वारा सिर्फ 500 करोड़ की सहायता राशि देने का ऐलान करने पर ओवैसी ने शर्मनाक बताया है।

ओवैसी ने कहा, ‘मदद के लिए आगे आने और केरल को 700 करोड़ रुपये देने के लिए यूएई के प्रिंस का शुक्रिया, 2017 में भारत को विदेशों से रेमिटेंस के तौर पर 69 अरब डॉलर मिले थे और इसमें केरल के लोगों का योगदान 40 प्रतिशत था।

यही वजह है कि हम पीएम मोदी द्वारा केरल को सिर्फ 500 करोड़ रुपये देने के लिए पीएम मोदी की आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि ये राशि बहुत कम है. ये शर्मनाक है.’

उन्होंने कहा कि केरल सरकार के मुताबिक वहां करीब 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. भारत सरकार के लिए 2000 करोड़ रुपये देना कोई बड़ी बात नहीं है,उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य है कि हम महान नेताओं की मूर्तियों के लिए 2000-3000 करोड़ रुपये दे रहे हैं. देश के लोगों के लिए क्या किया जा रहा है?

हमारी मांग है कि भारत सरकार केरला के साथ ये सौतेला व्यवहार बंद करे और केरल में बचाव के लिए आगे आए।