दुनिया

Video:क्या तय्यब एर्दोगान को इमरान खान शपथ समारोह में बुला रहे हैं या नही ?आपको जानकर हैरानी होगी

नई दिल्ली:पाकिस्तान तहरीक़ इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान वज़ीर ऐ आज़म बनने जारहे हैं,जिसके शपथ समारोह की तैयारी चल रही जिसमें इमरान ने इरादा किया है कि वो बिल्कुल इसको सादगी के साथ लेने जारहे हैं।

तुर्की के राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान ने इमरान खान को इस शानदार जीत पर फोन करके मुबारकबाद दी थी और उनसे तुर्की के साथ अच्छे रिश्ते रखने की उम्मीद जताई थी,जिसके बाद अंदाज़ा लगाया जारहा था कि इमरान एर्दोगान को अपने शपथ समारोह में बुलाएँगे।

लेकिन इमरान खान ने स्पष्ट रूप से ऐलान किया है कि अपने शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी नेता या सेलिब्रिटी को नहीं बुलाएंगे क्योंकि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इस समारोह को बहुत साधारण रखना चाहते हैं. इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी, पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों में सबसे ज़्यादा सीटें जीतकर आई थी. 65 साल के इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

पहले उनकी पार्टी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान, और भारतीय क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर व नवजोत सिंह सिद्धू को इस इवेंट के लिए न्यौता देने का फैसला किया था।

ये भी पढ़ेंः इमरान ख़ान के शपथ ग्रहण में पाकिस्तान नहीं जाएंगे आमिर ख़ान, बोले- ‘बुलाया ही नहीं’

पीटीआई के प्रवक्ता ने बताया कि इमरान खान राष्ट्रपति हाउस ‘दीवान-ए-सद्र’ में शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि ये फैसला लिया गया है कि किसी भी विदेशी व्यक्ति को नहीं बुलाया जाएगा. ये पूरी तरह से राष्ट्रीय इवेंट होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि इमरान खान के कुछ विदेशी मित्रों को इस समारोह के लिए के लिए ज़रूर बुलाया जाएगा।

राष्ट्रपति ममनून हुसैन उन्हें शपथ दिलाएंगे. इमरान खान ने ये भी घोषणा की कि वो प्रधानमंत्री के आवास में नहीं जाएंगे और बाद में पार्टी इस बात का फैसला करेगी कि उसका क्या करना है।