नई दिल्ली: आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने टीडीपी की अल्पसंख्यक शाखा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने टीडीपी का हमेशा समर्थन किया है। लेकिन आप खुश नहीं थे क्योंकि हम बीजेपी के साथ गठबंधन में थे। हम मुस्लिमों के हित के लिए काम कर रहे हैं।
नायडू ने कहा कि हमे लगता था कि एनडीए के साथ मिलने से बीजेपी हमारे राज्य के साथ न्याय करेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हमने कई सालों तक इंतजार किया लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा ।नायडू ने कहा कि उन्होंने बीजेपी से कहा कि तीन तलाक का अपराधीकरण करना सही नहीं है। टीडीपी ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई जबकि वाईएसआरसीपी ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
You have always been supportive of TDP, but you were not happy that we allied with BJP. We have been working for welfare of Muslims: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu addressing TDP minority wing members pic.twitter.com/56Lk9DwYGP
— ANI (@ANI) March 19, 2018
आपको बता दें कि आंध्रप्रदेश की सबसे बड़ी हितैषी बनने को बेकरार वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद बजट सत्र के अंतिम दिन संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं। विशेष पैकेज या विशेष राज्य का दर्जा देने के सवाल पर आमने सामने आए दोनों प्रतिद्वंद्वी दलों ने बीते शुक्रवार को एक ही दिन लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था।
We thought as an NDA member,BJP will do justice to the state, but nothing happened. We waited for four years, but of no use. Even in the last budget justice was not done: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu pic.twitter.com/Gt2Mdvh1NU
— ANI (@ANI) March 19, 2018
इस मुद्दे पर वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों द्वारा इस्तीफे की भनक लगने के बाद टीडीपी ने भी इसी राह चलने का फैसला कर लिया है। गौरतलब है कि दोनों दल सोमवार को एक बार फिर से मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस देने वाले हैं।