खेल

Video:जीत का जश्न मना रही टीम को राशिद खान ने शैंपेन बियर खोलने और उसको पकड़ने से साफ मना किया

नई दिल्ली: बहुत कम समय में दुनियाभर में अपने खेल के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले राशिद खान क्रिकेट दुनिया का एक उभरता हुआ चेहरा है,क्रिकेट के लिये एक गुमनाम देश अफगानिस्तान जैसे छोटे देश से ताल्लुक रखने वाले राशिद भारत मे सनराइज़र्स हैदराबाद के लिये खेल रहे हैं,कल राशिद खान के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद ने आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालीफायर मैच में कोलकाता को 13 रनों से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की।

फाइनल में हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई से होगा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राशिद खान ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. राशिद खान के इस परफॉर्मेंस के बाद क्रिकेट दिग्गज और फैन्स ही नहीं, बल्कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी उनके कायल हो गए हैं. राशिद खानके इस शानदार प्रदर्शन के बाद अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करने हुए एक ट्वीट भी किया है।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने शानदार बल्लेबाजी की. आखिर की 10 गेंदों में राशिद खान ने 34 रनों की तूफानी पारी खेलकर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. जीत के लिए 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो बार की चैम्पियन कोलकाता 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन ही बना सकी।

इस जीत में हैदराबाद के लिए ट्रंपकार्ड साबित हुए अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, जिन्होंने पहले बल्ले का जौहर दिखाते हुए 10 गेंद में 34 रन बनाए और बाद में 19 रन देकर तीन अहम विकेट लिए. यही नहीं, उन्होंने एक रन आउट भी किया और आखिरी ओवर में डीप मिडविकेट पर दो शानदार कैच भी लपके. राशिद खान के इस परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

जीत के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद ने जीत का जश्न मनाया और जीत के हीरो राशिद खान द्वारा केक कटवाया गया तो तमाम साथी खिलाड़ियों खुशी में केक राशिद खान के मुँह पर लगा दिया था,इसी बीच हैदराबाद के कुछ खिलाड़ियों ने शैंपियन खोल कर राशिद की तरफ बढ़ाई तो पास खड़े हुए खिलाड़ी ने कहा Carefully it’s drink और राशिद ने उनकी तरफ देखकर उँगली से मना कर दिया था।

#rashid #rashidkhan #ipl #halal #miyabhai #bleesed #muslim #perfect #srh #srk2018

A post shared by hyderabadi comedy (@hyderabadi__comedy) on

राशिद खान की अच्छी बात ये रही कि वो खुशी के मौके पर भी अपनी मर्यादा से बाहर नही निकले और मुसलमानों के लिये हराम शराब को हाथ लगाने से साफ मना कर दिया है,इंस्टाग्राम पर ये वीडीयो बड़ी तेजी से वायरल होरहा है और लोग इसको पसन्द कर रहे हैं और राशिद की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

राशिद खान के इस परफॉर्मेंस के बाद फैन्स ने टि्वटर पर उन्हें भारतीय नागरिकता देकर टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठाई. भारत के लोगों की इस डिमांड के बाद अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने राशिद खान को लेकर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग करते हुए कहा कि राशिद खान क्रिकेट की दुनिया के लिए बेहद खास हैं और हम उन्हें कहीं नहीं जाने देंगे.